मिर्जापुर: छात्रवृत्ति की समस्या को लेकर छात्रों ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के कार्यालय पर किया प्रदर्शन. प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों से बात करते हुए गुस्साए कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने वीडियो बना रहे छात्र का मोबाइल छीन लिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्यर्थियों को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के कार्यालय से हटाया. पुलिस ने छात्रों को मुकदमा लिखे जाने की भी धमकी दी.
अनुप्रिया पटेल से मिलने पहुंचे थे विद्यार्थीः दरअसल, जीडी बिनानी के विद्यार्थी छात्रवृत्ति की समस्या को लेकर कैबिनेट मंत्री और मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल के जनसंपर्क कार्यालय पटेल चौराहा भरुहना मिलने पहुंचे थे. लेकिन केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल कार्यालय पर नहीं मिलीं. इस दौरान नाराज छात्र कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन कर रहे छात्रों को देखकर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल उनकी समस्या को सुनने के लिए आ गए. पहले मंत्री आशीष पटेल ने छात्रों की समस्या सुनीं. समस्या सुनते हुए बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अगर चुनाव हुआ तो इसमें से कौन-कौन चुनाव लड़ेगा. इसी बीच एक छात्र ने कहा हम लड़ेंगे. तो वहीं कुछ छात्रों ने कहा चुनाव की बात छोड़िए सर मुद्दे की बात कीजिए. इस दौरान मंत्री ने एक छात्र से नाम पूछ लिया. छात्र अपना नाम विवेक यादव बताता है. इतने में मंत्री आग बबूला हो जाते हैं.
यादव जी कुछ बोल देंगे तो आप छनछना जाएंगेः आशीष पटेल
मंत्री आशीष पटेल छात्र से कहते हैं कि यादव जी कुछ बोल देंगे तो जलेंगे आप, छनछना जाएंगे. आप उतनी देर से डायरेक्ट कर रहे हैं , गलत बात है. अभी मेरा मुंह खुलेगा तो खराब लगेगा. छात्र ने कहा कि हम गलत क्या कह रहे हैं. इस पर मंत्री ने कहा कि आप इतनी देर से डायरेक्ट कर रहे हैं, मैं अपने बच्चों से बात कर रहा हूं, आपको क्या दिक्कत है. आप डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके बाद मंत्री खुद अपने हाथों छात्र से फोन छीन लेते है. इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने छात्रों को भगा दिया. पुलिस इस दौरान छात्रों को धमकी भी दे रही है कि मुकदमा लिख देंगे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पहले जलील किया फिर फोन छीन लिया
जीडी बिनानी पीजी कॉलेज के छात्रों ने बताया कि छात्रवृत्ति नहीं आई है. हम सभी छात्र मिलकर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के कार्यालय कुछ दिन पहले आये थे. मंत्री से हमारी दो मिनट बात हुई थी. उस दिन कोई समस्या का निदान नहीं किया गया. छात्रवृत्ति की समस्या को लेकर एक बार फिर कार्यालय आए तो बताया गया कि मंत्री क्षेत्र में निकल चुकी है. इसी से नाराज होकर छात्र धरना प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल आकर छात्रों से समस्या की जगह दूसरी बात कर रहे थे. मंत्री ने पहले जलील किया फिर फोन छीन लिया और हम लोगों को वहां से भगा दिया. इनकी पुलिस भी छात्रों पर मुकदमा दर्ज कार्यवाही की बात कर रही है. छात्रों का कहना है उनकी बस एक मांग है कि छात्रवृत्ति समय से मिलनी चाहिए. जब समय से एडमिशन हो रहा है और रिजल्ट आ रहा है, तो छात्रवृत्ति भी आनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: सीएम योगी को जब झूठ बोलना होता है तो अंग्रेजी में बात करते हैं, अखिलेश यादव ने भाजपा पर बोला हमला
यह भी पढ़ें: साक्षी महाराज का बड़ा बयान, सिर्फ पीएम मोदी ही रुकवा सकते हैं यूक्रेन और रूस का युद्ध