मिर्जापुर: कोरोना संकट में लागू देशव्यापी लॉकडाउन से लोगों को आर्थिक मंदी के साथ ही बेरोजगारी का भी सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में प्रदेश सरकार ने राज्य के अनुसूचित जाति के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बेरोजगार युवकों को टेलरिंग शॉप खुलवाने के लिए एक नई पहल शुरू की है.
मिर्जापुर में भी बेरोजगार युवक-युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए समाज कल्याण विभाग, जिला पंचायत सभागार में साक्षात्कार ले रहा है. 291 लोगों ने पहले दिन साक्षात्कार दिया है. जिले में कुल 160 का लक्ष्य सरकार ने दिया है. इन्हें 20,000 रुपये का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें से 10,000 रुपये का अनुदान मिलेगा.
हुनरमंदों को मिलेगा रोजगार
उत्तर प्रदेश की अनुसूचित जाति के बेरोजगार जो सिलाई कढ़ाई में माहिर हैं. उनके लिए प्रदेश सरकार आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक नई योजना शुरू की है. इस योजना के तहत जिन महिलाओं और पुरुषों को सिलाई का काम आता है. वह अपनी सिलाई की दुकान या टेलरिंग शॉप खोल सकते हैं. इसके लिए सरकार की तरफ से 20 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जा रही है.
व्याज मुक्त मिलेगा ऋण
सरकार की इस योजना से बेरोजगार लोग अपना खुद का काम शुरू करके आर्थिक स्थिति को बेहतर कर सकते हैं. इनमें से 10 हजार रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे और बचे हुए 10 हजार रुपये लोन के रूप में दिए जाएंगे. जिस पर किसी तरह का ब्याज नहीं लगेगा. वह भी किस्तों में जमा किया जाएगा. इसको लेकर काफी संख्या में जिला पंचायत सभागार में जिले भर के बेरोजगार युवक-युवतियां इंटरव्यू देने आए हैं. साक्षात्कार देने आए लोगों का कहना है कि सरकार की योजना बहुत अच्छी है. हम लोग अपने घर में रहकर सिलाई भी कर सकते हैं और कमाई भी हो जाएगी.
104 लोगों का किया जाना है चयन
जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चंद दुबे ने बताया कि उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए नई योजना संचालित की गई है.
इस योजना के तहत ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराई जाएगी. जो किस्तों में लिया जाएगा. पारिवारिक लाभ योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाली महिलाओं, कौशल विकास मिशन के सिलाई कढ़ाई में प्रशिक्षित महिला और पुरुष के अलावा आजीविका मिशन के माध्यम से संचालित स्वयं सहायता समूह से पात्र अनुसूचित जाति के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी. काफी लोग इंटरव्यू देने आए हैं इनमें से 104 लोगों का चयन करना है.