मिर्जापुर: पितृ विसर्जन के दिन घर से पितरों के पिंडदान करने निकले अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मड़िहान थाना क्षेत्र के कंचनपुर की पुलिया के पास अनियंत्रित बाइक नहर में चली गई. इस बाइक पर बाप बेटा सवार थे. वहीं हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा घायल हो गया. जिसे बेहतर इलाज के लिए मण्डलीय अस्पताल भेज दिया गया. बताया जा रहा है हरदी खुर्द के रहने वाले श्रीनाथ यादव अपने बेटे जयप्रकाश के साथ बाइक से अपरखजुरी बांध पिंडदान करने गये थे. वहां से वापस घर को आ रहे थे. जैसे ही कंचनपुर की पुलिया के पास पहुंचे बाइक अनियंत्रित होकर नहर में चली गई. जिससे बाइक पर बैठे पिता श्रीनाथ की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहीं दूसरी घटना चुनार थाना क्षेत्र के मेड़िया गंगा घाट की है. पिंडदान करने आए युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई. कछवा थाना के तुलापुर के रहने वाले दिलीप गंगा स्नान करते समय डूब गया. साथियों ने बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन नहीं बचा पाए. पुलिस ने एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार भेजा. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है दिलीप पितरों के तर्पण के लिए मेडिया घाट पर आए थे. सााथियों के साथ गंगा किनारे पहुंच कर सभी स्नान करने लगे. स्नान करते हुए दिलीप गहरे पानी मे चला गया. जिससे हादसा हो गया.
मड़िहान कोटवा सिरसी मार्ग पर आश्रम के बगल ककरद में शिवपुर से पिंडदान कर वापस हो रहे बाइक सवार कल्लू ,रमेश अनियंत्रित होकर सड़क के बगल की झाड़ी में चले गए. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को सीएचसी पटेहरा लाया गया. जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मण्डलीय अस्पताल रेफर कर दिया.