ETV Bharat / state

मिर्जापुर: पिकनिक मनाने आये लखनिया दरी के चुना दरी दह में 2 पर्यटकों की डूबने से मौत - Picnic at Chuna Dari Dah

मिर्जापुर के लखनिया दरी के चुना दरी दह में पिकनिक मनाने आए दो पर्यटकों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
युवकों की डूबने से मौत
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 9:32 PM IST

मिर्जापुर: जनपद में वाटरफॉल पर बारिश शुरू होते ही सैलानियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इसी के चलते मंगलवार को अहरौरा थाना क्षेत्र के लखनिया दरी के चुना दरी दह में मिर्जापुर के चुनार और वाराणसी से दोस्तों के संग पिकनिक मनाने आए दो पर्यटकों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक चुनार क्षेत्र के मंगरहा गांव के रहने वाले युवराज और उसका साथी आकाश सरैया थाना सारनाथ वाराणसी के रहने वाले अपने अन्य दो दोस्तों के साथ पर्यटक स्थल के चुना दरी में घूमने के लिए आए थे. नहाते वक्त अचानक युवराज और आकाश गहरे पानी में चले जाने से डूब गए. यह देख अन्य साथियों में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें- आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बच्चे समेत एक महिला की मौत

इसके बाद युवकों ने अपने दोस्तों को काफी खोजने का प्रयास किया. लेकिन वह नहीं मिले, जिसके बाद आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्रीय गोताखोरों की मदद से डूबे हुए युवकों की तलाश शुरू कर दी. वहीं, कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शव पुलिस ने बरामद कर लिया. साथ ही पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मिर्जापुर: जनपद में वाटरफॉल पर बारिश शुरू होते ही सैलानियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इसी के चलते मंगलवार को अहरौरा थाना क्षेत्र के लखनिया दरी के चुना दरी दह में मिर्जापुर के चुनार और वाराणसी से दोस्तों के संग पिकनिक मनाने आए दो पर्यटकों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक चुनार क्षेत्र के मंगरहा गांव के रहने वाले युवराज और उसका साथी आकाश सरैया थाना सारनाथ वाराणसी के रहने वाले अपने अन्य दो दोस्तों के साथ पर्यटक स्थल के चुना दरी में घूमने के लिए आए थे. नहाते वक्त अचानक युवराज और आकाश गहरे पानी में चले जाने से डूब गए. यह देख अन्य साथियों में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें- आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बच्चे समेत एक महिला की मौत

इसके बाद युवकों ने अपने दोस्तों को काफी खोजने का प्रयास किया. लेकिन वह नहीं मिले, जिसके बाद आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्रीय गोताखोरों की मदद से डूबे हुए युवकों की तलाश शुरू कर दी. वहीं, कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शव पुलिस ने बरामद कर लिया. साथ ही पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.