मिर्जापुर: जिले में तीन और कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. रविवार को जिले के कछवा निवासी संक्रमित महिला के बेटे और देवर समेत तीन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. तीसरा संक्रमित पड़री का रहने वाला है, वह हाल ही में मुंबई से लौटा है.
एक ही दिन में तीन कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. कछवा में महिला के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद पूरे बाजार को बन्द करा दिया गया था. वहीं, अब पड़री के महेवा गांव को भी सील करने की तैयारी चल रही है. इसी के साथ ही जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7 हो चुकी है, जिसमें 3 ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं.
सभी 4 संक्रमित मरीजों को विंध्याचल अस्पताल में भर्ती किया गया है. जिले में 9 मई तक कुल 525 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, 495 की जांच रिपोर्ट भी आ गई है. इनमें अब तक 7 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.