मिर्जापुर: चुनार थाना क्षेत्र के चुरामनपुर में होली के दिन जमीनी विवाद में लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग करते हुए दूसरे पक्ष को धमकाया था. इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर सभी को भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक बरामद कर ली है.
चुनार थाना क्षेत्र के चुरामनपुर गांव में होली के दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. वीडियो में कुछ लोग बंदूक दिखाकर धमकाते और हवाई फायरिंग करते नजर आ रहे थे. वायरल वीडियो को पुलिस ने संज्ञान में लेकर गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, थाना चुनार चुरामनपुर रूदौली निवासी धीरेंद्र यादव का अपने पट्टीदार राजेन्द्र प्रसाद यादव से जमीन विवाद चल रहा था. होली के दिन पट्टीदार राजेन्द्र प्रसाद यादव हवाई फायरिंग करने लगा. जिसपर धीरेंद्र यादव ने मना किया तो राजेन्द्र यादव गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. इस दौरान किसी ने लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग करने और धमकाने का वीडियो बना लिया. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई थी.
चुनार सीओ संजय सिंह ने बताया कि थाना चुनार पुलिस ने हवाई फायरिंग व मारपीट की घटना करने वाले नामजद 7 अभियुक्तों को गुरुवार को गिरफ्तार किया है. एफआईआर में राजेन्द्र प्रसाद यादव, सुरेन्द्र प्रताप यादव, सुनील कुमार यादव, अनिल कुमार यादव, पंकज यादव दीनानाथ यादव, देवेन्द्र यादव उर्फ मूसे नामजद हैं. हवाई फायरिंग में प्रयोग की गई लाइसेंसी बंदूक को बरामद कर सभी अभियुक्तों से पूछताछ कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें:होली पर मथुरा में पुलिस की दबंगई का वीडियो वायरल, देखें कैसे सड़क पर युवकों को पीट रही