हाथरस: यूपी के हाथरस जिले में 24 घंटे के अंदर हुई दो अलग अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. ये दोनों दुर्घटनाएं सिकंदराराऊ कोतवाली इलाके में हुई. मृतकों में जीजा और साले भी शामिल. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मचा कोहराम.
पहली दुर्घटना जिले के अलीगढ़ रोड पर महामाई सलामत नगर के पास हाईवे पर शनिवार को हुई. जहां बाइक पर सवार जीजा पिंकू सोलंकी (32 साल) और साला सुमित राठौर(28 साल) जैसे ही महामाई सलामत नगर पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में जीजा पिंकू सोलंकी की मौके पर मौत हो गई. वहीं बाइके के पीछे बैठा साला सुमित राठौर गंभीर रूप से घायल हो गया. सुमित को इलाज के लिए अलीगढ़ ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. बाइक सवार हरियाणा के फरिदाबाद से अपने गांव ढकपुरा अमापुर कासगंज जा रहे थे. पुलिस ने सभी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना की जानकारी लगते ही सिकंदराराऊ पहुंचे परिजनों ने बताया कि, 12 नवंबर को सुमित की बहन की शादी थी. उसी में शामिल होने के लिए दोनों तड़के फरीदाबाद से गांव के लिए निकले थे.
वहीं दूसरी दुर्घटना सिकंदराराऊ हाईवे पर शुक्रवार की रात को हुई. बताया जा रहा है कि एटा रोड पर सीपी ढाबे के पास शुक्रवार की रात को एक युवक का शव बरामद हुआ. पुलिस का कहना है की, अज्ञात युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. जिसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सीओ श्यामवीर सिंह ने बताया कि, बीते 24 घंटे के दौरान दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर में यूपी रोडवेज की बस से प्राइवेट बस टकराई, 56 श्रद्धालु घायल; हरिद्वार से जा रहे थे अयोध्या