मिर्जापुर: जिले के विंध्याचल पहुंचे बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव ने मां विंध्यवासनी के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह दो नावों की सवारी करना चाह रहे हैं और दो नावों की सवारी नुकसानदायक है, जबकि हम लोग एनआरसी को लेकर विरोध कर रहे हैं.
तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को मां विंध्यवसनी मंदिर पहुंच कर दर्शन पूजन किया. दर्शन पूजन के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए NRC पर पूछे गए सवाल पर कहा कि NRC का पूरे तरीके से हर जगह विरोध हो रहा है. हम लोग विरोध कर रहे हैं. लगातार बिहार में भी विरोध हो रहा है.
ये भी पढ़ें- मिर्जापुरः गंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रशासन ने झोंकी ताकत, तैयारियां पूरी