मिर्जापुरः पेट दर्द का इलाज करवाने अस्पताल पहुंची किशोरी के गर्भवती होने की जानकारी जैसे ही अस्पताल के स्टाफ को लगी तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में महिला डॉक्टर को बुलवाकर किशोरी का प्रसव (Delivery of Teenage Girl) कराया गया. जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
मिर्जापुर देहात कोतवाली (Mirzapur Dehat Kotwali) थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 11वीं की छात्रा गुरुवार को अस्पताल में पेट दर्द का इलाज कराने पहुंची. परिजन उसे जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में पहुंचे. परिजनों ने डॉक्टर को पेट में दर्द होने की बात बताई. जब डॉक्टर ने किशोरी को चेक किया तो पता चला कि किशोरी छह से सात माह की गर्भवती है. इसके बाद महिला डॉक्टर को बुलाया गया और जांच कराई गई. देर शाम किशोरी का प्रसव कराया गया. किशोरी ने बच्चे को जन्म दिया. जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं.
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आरबी कमल ने बताया की नाबालिग छात्रा ने अस्पताल की इमरजेंसी में बच्चों को जन्म दिया है. पहले तो छात्रा और परिजन प्रेग्नेंट होने की बात को छिपा रहे थे लेकिन जब चेक किया गया तो 6 से 7 महीने का पेट में बच्चा था. इसके बाद महिला अस्पताल की महिला डॉक्टर को बुलाकर डिलीवरी कराई गई. दोनों ही स्वस्थ हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं, परिजन समाज के लोकलाज को लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है न ही अभी पुलिस से कोई शिकायत की है.
ये भी पढ़ेंः साल भर पहले पुलिस की नौकरी छोड़ कृष्ण की मूर्ति संग लिए थे सात फेरे, अब वृंदावन में मनाई सालगिरह