ETV Bharat / state

मिर्जापुर में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर अनशन पर बैठे छात्रों की तबीयत बिगड़ी

मिर्जापुर में जीडी बिनानी पीजी कॉलेज (GD Binani PG College) में छात्र संघ चुनाव (student union elections) की मांग को लेकर धरने पर बैठे छात्रों की तबीयत बिगड़ गई. साथी छात्रों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है.

Etv Bharat
छात्रसंघ चुनाव की मांग
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 6:13 PM IST

Updated : Dec 30, 2022, 7:18 PM IST

छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों का अनशन

मिर्जापुरः जिले में जीडी बिनानी पीजी कॉलेज (GD Binani PG College) में छात्र संघ चुनाव (student union elections) की मांग को लेकर छात्रों अनशन पर बैठे थे. शुक्रवार को इनमें से 4 छात्रों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिन्हे तत्काल मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. आंदोलन कर रहे छात्रों ने महाविद्यालय और जिला प्रशासन पर छात्र संघ के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. वहीं, विद्यालय प्रशासन का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा डेट मिलने पर तिथि की घोषणा की जाएगी.

गौरतलब है कि जीडी बिनानी पीजी कॉलेज परिसर में 28 दिसंबर से छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर छात्र नेता अनशन कर रहे हैं. इनमें से धीरज मौर्या समेत तीन अन्य छात्र की ठंड लगने से शुक्रवार को तबीयत बिगड़ गई. साथी छात्रों ने 4 को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. छात्र धीरज मौर्या ने कहा कि कई बार कॉलेज और जिला प्रशासन से छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर पत्रक सौंपा गया लेकिन हर बार झूठा आश्वासन दिया गया. कहा गया कि नगर निकाय चुनाव की तिथि आने के बाद छात्र संघ चुनाव कराने की बात की जाएगी.

छात्र नेता का कहना है कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 7 जनवरी को नामांकन और 17 जनवरी को मतदान होगा. जबकि जिले के महाविद्यालयों में चुनाव कराने की मांग पर डांटा फटकारा जा रहा है. इतना ही नहीं मुकदमा कर जीवन बर्बाद करने की धमकी दी जा रही है.

वहीं, महाविद्यालय की प्राचार्य बीना सिंह का कहना है कि जिला प्रशासन से चुनाव की तिथि मांगी गई है. नगर निकाय चुनाव के कारण छात्र संघ का चुनाव नहीं हो पाया है. जिला प्रशासन से तारीख मिलने के बाद चुनाव कराया जाएगा. चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. अनशन की वजह से चार छात्रों की तबीयत बिगड़ी है, उन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. अस्पताल में महाविद्यालय के स्टाफ को लगाया गया है. इसके साथ ही अस्पताल में छात्रों से मुलाकात भी की गई है. जल्दी छात्रों के साथ बैठक कर जिला प्रशासन की बात बताई जाएगी. नगर निकाय चुनाव के फैसले के बाद ही छात्र संघ चुनाव की संभावना लग रही है.

ये भी पढ़ेंः कानपुर में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों का अनशन

मिर्जापुरः जिले में जीडी बिनानी पीजी कॉलेज (GD Binani PG College) में छात्र संघ चुनाव (student union elections) की मांग को लेकर छात्रों अनशन पर बैठे थे. शुक्रवार को इनमें से 4 छात्रों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिन्हे तत्काल मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. आंदोलन कर रहे छात्रों ने महाविद्यालय और जिला प्रशासन पर छात्र संघ के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. वहीं, विद्यालय प्रशासन का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा डेट मिलने पर तिथि की घोषणा की जाएगी.

गौरतलब है कि जीडी बिनानी पीजी कॉलेज परिसर में 28 दिसंबर से छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर छात्र नेता अनशन कर रहे हैं. इनमें से धीरज मौर्या समेत तीन अन्य छात्र की ठंड लगने से शुक्रवार को तबीयत बिगड़ गई. साथी छात्रों ने 4 को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. छात्र धीरज मौर्या ने कहा कि कई बार कॉलेज और जिला प्रशासन से छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर पत्रक सौंपा गया लेकिन हर बार झूठा आश्वासन दिया गया. कहा गया कि नगर निकाय चुनाव की तिथि आने के बाद छात्र संघ चुनाव कराने की बात की जाएगी.

छात्र नेता का कहना है कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 7 जनवरी को नामांकन और 17 जनवरी को मतदान होगा. जबकि जिले के महाविद्यालयों में चुनाव कराने की मांग पर डांटा फटकारा जा रहा है. इतना ही नहीं मुकदमा कर जीवन बर्बाद करने की धमकी दी जा रही है.

वहीं, महाविद्यालय की प्राचार्य बीना सिंह का कहना है कि जिला प्रशासन से चुनाव की तिथि मांगी गई है. नगर निकाय चुनाव के कारण छात्र संघ का चुनाव नहीं हो पाया है. जिला प्रशासन से तारीख मिलने के बाद चुनाव कराया जाएगा. चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. अनशन की वजह से चार छात्रों की तबीयत बिगड़ी है, उन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. अस्पताल में महाविद्यालय के स्टाफ को लगाया गया है. इसके साथ ही अस्पताल में छात्रों से मुलाकात भी की गई है. जल्दी छात्रों के साथ बैठक कर जिला प्रशासन की बात बताई जाएगी. नगर निकाय चुनाव के फैसले के बाद ही छात्र संघ चुनाव की संभावना लग रही है.

ये भी पढ़ेंः कानपुर में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Dec 30, 2022, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.