मिर्जापुर: केबीपीजी कॉलेज और बिनानी पीजी कॉलेज के छात्रों ने छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया. छात्रों ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर चुनाव कराने की मांग की है. छात्रों ने कहा कि जब विधानसभा, पंचायत चुनाव कराए जा सकते हैं तो महाविद्यालय के भी चुनाव भी होना चाहिए. छात्रों ने कहा कि चुनाव नहीं कराने पर छात्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.
छात्र संघ चुनाव कराने की मांग
मिर्जापुर के महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्रों ने सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. छात्रों ने जिला अधिकारी को पत्र सौंपकर केबीपीजी कॉलेज और बिनानी पीजी कॉलेज में शिक्षा सत्र 2020- 21 का छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की है. छात्रों का कहना है कि छात्रसंघ चुनाव राजनीति की पहली सीढ़ी होती है, इन्हीं छात्रों के बीच से बड़े नेता बनते हैं. छात्रों के हित में कॉलेज प्रशासन को अतिशीघ्र चुनाव कराना चाहिए. छात्रों का कहना है कि विधानसभा और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के साथ महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के चुनाव कराए जा सकते हैं तो महाविद्यालयों का भी चुनाव होना चाहिए.
छात्र संघ चुनाव न कराने पर दी चेतावनी
चुनाव की मांग को लेकर छात्रों ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण भी काफी कम हुआ है. शासन प्रशासन द्वारा स्कूल भी नियमित चलाने का निर्देश जारी कर दिया गया है. छात्रों ने कहा कि देश में कई चुनाव कराए जा रहे हैं तो ऐसे में मिर्जापुर के महाविद्यालय केबीपीजी कॉलेज और जीडी बिनानी पीजी कॉलेज का भी छात्र संघ चुनाव कराया जाना चाहिए. छात्रों ने कहा कि चुनाव समय से नहीं कराया गया तो मिर्जापुर के महाविद्यालय के छात्र छात्रहित के लिए सड़क पर उतरकर छात्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.