ETV Bharat / state

गुजरात आने जाने वालों को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की सौगात, इन ट्रेनों का होगा मिर्जापुर में ठहराव - केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

गुजरात आने जाने मिर्जापुर और आसपास के जिलों के लाखों श्रमिकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. जी हां अब से गांधीधाम-हावड़ा गरबा एक्सप्रेस और अहमदाबाद –पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस का ठहराव जनपद मिर्जापुर में होगा.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 7:01 PM IST

मिर्जापुर: गुजरात में रहकर जीवन यापन करने वाले मिर्जापुर वाराणसी, प्रयागराज और आसपास के इलाकों के लाखों श्रमिकों के लिए राहत भरी खबर है. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री और मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से अब गांधीधाम-हावड़ा गरबा एक्सप्रेस (12937/38) और अहमदाबाद –पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस (12947/48) का ठहराव जनपद में होगा. इन ट्रेनों के मिर्जापुर जिले में ठहराव होने से लोगों को वाराणसी और प्रयागराज जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इन ट्रेनों के ठहराव के लिए जनपदवासियों की पिछले काफी समय से मांग कर रहे थे. वहीं, गांधीधाम-हावड़ा गरबा एक्सप्रेस, 12937/38 (सप्ताहिक) का ठहराव मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर होगा और अहमदाबाद–पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस, 12947/48 (सप्ताह में दो बार) विंध्याचल में ठहराव होगा.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल बताया कि मिर्जापुर और आसपास के जिलों के लाखों लोग गुजरात में रहकर जीवनयापन कर रहे हैं. अब तक मिर्जापुर से अहमदाबाद जाने और अहमदाबाद से मिर्जापुर आने वाले जनपद में इन ट्रेनों का ठहराव न होने की वजह से इन लोगों को प्रयागराज, वाराणसी और मुगलसराय स्टेशन पर उतरना पड़ता था. इसके बाद यहां से उन्हें दूसरे वाहन से जनपद में आने को मजबूर होना पड़ता था.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने आगे बताया कि इससे इन श्रमिकों को समय के साथ-साथ किराया भी ज्यादा खर्च करना पड़ता था. लेकिन अब इन दोनों ट्रेनों के जनपद में ठहराव शुरू होने से इन लाखों श्रमिकों को राहत मिलेगी. साथ ही जनपद के कारोबारियों और व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा. इसके अलावा विंध्याचल स्थित मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी सुविधा होगी पर्यटन उद्योग में वृद्धि होगी.

यह भी पढ़ें- Swami Prasad Maurya के समर्थन में लखनऊ में जलाई गईं रामचरितमानस की प्रतियां, तुलसीदास पर भी उठाए सवाल

मिर्जापुर: गुजरात में रहकर जीवन यापन करने वाले मिर्जापुर वाराणसी, प्रयागराज और आसपास के इलाकों के लाखों श्रमिकों के लिए राहत भरी खबर है. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री और मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से अब गांधीधाम-हावड़ा गरबा एक्सप्रेस (12937/38) और अहमदाबाद –पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस (12947/48) का ठहराव जनपद में होगा. इन ट्रेनों के मिर्जापुर जिले में ठहराव होने से लोगों को वाराणसी और प्रयागराज जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इन ट्रेनों के ठहराव के लिए जनपदवासियों की पिछले काफी समय से मांग कर रहे थे. वहीं, गांधीधाम-हावड़ा गरबा एक्सप्रेस, 12937/38 (सप्ताहिक) का ठहराव मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर होगा और अहमदाबाद–पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस, 12947/48 (सप्ताह में दो बार) विंध्याचल में ठहराव होगा.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल बताया कि मिर्जापुर और आसपास के जिलों के लाखों लोग गुजरात में रहकर जीवनयापन कर रहे हैं. अब तक मिर्जापुर से अहमदाबाद जाने और अहमदाबाद से मिर्जापुर आने वाले जनपद में इन ट्रेनों का ठहराव न होने की वजह से इन लोगों को प्रयागराज, वाराणसी और मुगलसराय स्टेशन पर उतरना पड़ता था. इसके बाद यहां से उन्हें दूसरे वाहन से जनपद में आने को मजबूर होना पड़ता था.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने आगे बताया कि इससे इन श्रमिकों को समय के साथ-साथ किराया भी ज्यादा खर्च करना पड़ता था. लेकिन अब इन दोनों ट्रेनों के जनपद में ठहराव शुरू होने से इन लाखों श्रमिकों को राहत मिलेगी. साथ ही जनपद के कारोबारियों और व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा. इसके अलावा विंध्याचल स्थित मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी सुविधा होगी पर्यटन उद्योग में वृद्धि होगी.

यह भी पढ़ें- Swami Prasad Maurya के समर्थन में लखनऊ में जलाई गईं रामचरितमानस की प्रतियां, तुलसीदास पर भी उठाए सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.