मिर्जापुर: कुछ महीने पहले कोरोना वैक्सीन का विरोध कर रहे सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा के सुर बदल गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव वैक्सीन लगवाएंगे तो वे भी वैक्सीन लगवाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा है जब तक गरीबों का टीकाकरण नहीं हो जाता. तब तक सरकार को मुफ्त में टीका करते रहना चाहिए.
अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद बदला बयान
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव के वैक्सीन लगाने के बाद सपाइयों के सुर बदले हैं. इसके पहले अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि हम बीजेपी के टीके के खिलाफ थे पर भारत सरकार के टीके का स्वागत करते हैं और हम भी टीका लगवाएंगे.
अखिलेश यादव के बयान के बाद एमएलसी आशुतोष सिन्हा के भी सुर भी बदल गए हैं. दरअसल, कुछ दिन पहले एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने विवादित बयान दिया था उनका प्रदेश और देश की सरकार पर भरोसा नहीं है. क्या पता सरकार जनसंख्या कम करने या नपुंसक बनाने के लिए वैक्सीन लगवा रही हो. मगर अब मुलायम सिंह यादव के वैक्सीन लगवाने के बाद अखिलेश यादव और एमएलसी आशुतोष सिन्हा के सुर बदल गए हैं.
एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने की ये मांग
एमएलसी आशुतोष सिन्हा कहा है कि जब तक देश के सभी गरीबों को वैक्सीन नहीं लग जाती. तब तक सरकार को टीकाकरण जारी रखना है. साथ ही लंबी-लंबी लाइन लगवाने से अच्छा है कि घर-घर जाकर पोलियों की तरह सरकार को टीकाकरण करवाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- पिता के वैक्सीन लगवाने के बाद बदले सुर, अब अखिलेश यादव भी लगवाएंगे टीका