मिर्जापुर: कोरोना वैश्विक महामारी में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने पहली लहर में तो लोगों की मदद की थी, लेकिन वे दूसरी लहर में भी लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. ताजा मामला मिर्जापुर का है. यहां एक युवक आलोक की बीमार मां को वेंटिलेटर की आवश्यकता थी. मां की बिगड़ती हालत को देखकर युवक ने ट्विटर पर सोनू सूद से मदद मांगी. ट्वीट के बाद सोनू सूद की टीम के लोगों ने तत्काल आलोक की मां को एंबुलेंस के साथ ही प्रयागराज के एक अस्पताल में वेंटिलेटर दिलाया.
सोनू सूद ने की युवक की मदद
दरअसल, मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा भटेवरा के रहने वाले आलोक पांडे की मां कुसुम देवी को तीन दिन पहले मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें सांस लेने की परेशानी हो रही थी. उनका ऑक्सीजन लेवल 80 हो गया था. रविवार सुबह डॉक्टर ने उनको वेंटिलेटर की सुविधा न होने के कारण रेफर किया तो आलोक पांडे ने 108 एंबुलेंस को फोन लगाया. एंबुलेंस आने में देरी हो रही थी. इस दौरान आलोक ने सोनू सूद के ट्विटर हैंडिल पर जाकर वेंटिलेटर और ऑक्सीजन एंबुलेंस की जरूरत बताई. ट्वीट के बाद सोनू सूद की टीम ने आलोक की मदद की. टीम ने सीएमओ से बात कर 108 एंबुलेंस उपलब्ध कराने के साथ ही प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में वेंटिलेटर दिलाया. इसके बाद सोनू सूद ने आलोक पांडे के ट्वीट में लिखा कि उनकी मां अस्पताल में भर्ती हो गई है. जल्द स्वस्थ होने पर उनको घर पहुंचाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- मास्क नहीं पहनने पर सपा विधायक इरफान सोलंकी का कटा चालान
हर कोई सोनू सूद की कर रहा तारीफ
कोरोना संक्रमण की पहली लहर में भी सोनू सूद मिर्जापुर के कई लोगों की मदद कर चुके हैं. यहां तक कि नक्सल प्रभावित इलाके में भी बेटियों को पढ़ने के लिए साइकिल और बुजुर्गों को कंबल देकर मदद पहुंचाई थी. दूसरी लहर में अभिनेता सोनू सूद की इस मदद की जिले भर में चर्चा है. हर कोई सोनू सूद की तारीफ कर रहा है. वहीं, आलोक पांडे की मां की तबीयत में अब सुधार बताया जा रहा है.