सोनभद्र: जिले में हुए खूनी संघर्ष मामले में पीड़ितों से मिलने जा रही प्रियंका गांधी को मिर्जापुर जिला प्रशासन ने हिरासत में लिया था. दरअसल प्रियंका गांधी की मांग थी कि वह पीड़ितों से बिना मिले नहीं जाएंगी. कुछ पीड़ितों के परिजनों ने शनिवार को चुनार गेस्ट हाउस में पहुंचकर प्रियंका गांधी से मुलाकात की. पीड़ित परिजनों ने प्रियंका गांधी से 5 मांगें की हैं.
पीड़ित परिजनों से मिलीं प्रियंका गांधी ने कही ये बातें
- सभी मृतकों को 25-25 लाख रुपये और जमीन का मालिकाना हक मिले.
- जो मुकदमा चल रहा है, वह फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले.
- फर्जी मुकदमे वापस लिए जाएं, साथ ही परिवार वालों को सुरक्षा दी जाए.
- वहीं परिजनों की इस मांग का पूरा समर्थन करती हूं.
हमारा जो मकसद था, वह पूरा हो गया है. अब जिला प्रशासन के ऊपर है कि वह मुझे किस आधार पर हिरासत में लिए और किस आधार पर छोड़ेंगे. कांग्रेस पार्टी अपने फंड से सभी मृतकों को 10 लाख रुपये की सहायता देगी और जो घायल हैं उनको भी कुछ अनुदान दिया जाएगा.
-प्रियंका गांधी, राष्ट्रीय महासचिव, कांग्रेस