मिर्जापुर: विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल मंदिर के विकास के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी विंध्य कॉरिडोर परियोजना को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. शनिवार को विंध्य कॉरिडोर के लिए किये जा रहे जमीन नाप जोख के विरोध में आस-पास की फूल माला और प्रसाद की दुकानें बंद रहीं.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन उन्हें प्रताड़ित कर रहा है. बिना हमारी सहमति के प्रशासन नाप जोख कर रहा है. सरकारी कर्मचारी घरों में घुसकर लाल निशान लगा रहे हैं, जबकि कहा गया है कि जो भी होगा सबकी सहमति से किया जाएगा. इसके बावजूद भी जिला प्रशासन कार्रवाई कर रहा है.
यह भी पढ़ें: लखनऊ: पति ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर खुदकुशी की, जांच में जुटी पुलिस
विंध्य कॉरिडोर परियोजना का विरोध किया जा रहा है, जिसके चलते दुकानों को बंद रखा गया है.
-संगम लाल, सभासदप्रशासन नाप जोख के नाम पर लोगों को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है, जबकि कहा गया है कि जो भी होगा सबकी सहमति से किया जाएगा.
-राजन पाठक, पूर्व अध्यक्ष, विंध्य पंडा समाज