मिर्जापुर: केंद्र सरकार के दुकान खोलने के आदेश देने के बाद जिले में भ्रम की स्थिति बन गयी. कुछ दुकानदारों ने शनिवार को दुकानें खोली लीं मगर बाद में पुलिस के पहुंचने पर दुकानों को बंद कर दिया गया. इस भ्रम पर जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जनपद में कोई दुकान नहीं खुलेगी. जरूरत पड़ेगी तो इस पर आंकलन कर आने वाले समय मे निर्णय लिया जाएगा. जरूरत की सामग्री घर-घर पहुंचाई जा रही है.
लॉकडाउन के दौरान शनिवार को केंद्र सरकार ने दुकान खोलने के आदेश दिए. आदेश के बाद जनपद में कुछ देर के लिए भ्रम की स्थिति बन गई. शहर में कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोल लीं. मगर आदेश की स्थिति स्पष्ट न होने पर पुलिस ने दुकानों बंद करा दिया.
हालांकि इस भ्रम पर जिला प्रशासन ने इस आदेश को स्पष्ट किया कि जनपद में दुकानें पहले की तरह ही बंद रहेंगी. सिर्फ दवा की दुकानें ही खुलेंगी. दुकानदारों कहना है कि सूचना मिली थी इसलिए दुकान खोली थी, मगर पुलिस ने दुकानों को बंद करा दिया है.
डीएम सुशील कुमार पटेल का कहना है पहले से जो व्यवस्था लागू है वही रहेगी. 20 अप्रैल को कुछ कामों को करने का निर्देश दिया गया है, जिसमें हाईवे, सड़क, रेलवे, फैक्ट्री और मेडिकल कॉलेज है. जो मजदूर काम कर रहे हैं वह सभी रहकर काम करेंगे. फिलहाल किसी दुकान को खोलने की इजाजत नहीं है.