मिर्जापुर: मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र के पाली इलाके में रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे इलेक्ट्रॉनिक संदिग्ध वस्तु मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल आवागमन व रेल परिचालन सेवा को बंद कर दिया. वहीं, प्रयागराज से आए बम डिस्पोजल दस्ते की जांच के बाद कुछ भी नहीं निकला और बताया गया कि प्लास्टिक की डिवाइस में तार लिपटा था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस को मौके से अंग्रेजी में लिखा एक पत्र भी मिला था. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जांच के बाद इसमें कुछ नहीं मिला है. पत्र की जांच की जा रही है. वहीं, जांच के बाद दिल्ली-हावड़ा रूट पर ट्रेन सेवा फिर से शुरू हो गई है.
बता दें कि मिर्जापुर जिले के पाली हरगढ़ रेलवे मार्ग पर अंडर ग्राउंड पुल के अंदर रविवार की सुबह इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिलने से सनसनी फैल गई थी. रेल कर्मियों ने इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों व पुलिस को दी. मौके पर मिर्जापुर-प्रयागराज की पुलिस के साथ ही जीआरपी, आरपीएफ भी पहुंच गई. इसके बाद पुल से आवागमन और रेल परिचालन सेवा को तत्काल रोक दिया गया.
बताया जा रहा है कि सुबह के दौरान रेलवे कीमैन अशोक कुमार व संतोष कुमार ने ड्यूटी के दौरान पाली-हरगढ मार्ग पर रेलवे के भूमिगत पुल के नीचे संदिग्ध इलेक्ट्रिक वस्तु देखी थी और अपने उच्च अधिकारियों सहित जीआरपी, आरपीएफ को इसकी सूचना दी थी. इस बीच पुल के नीचे बम होने की अफवाह फैलने से सनसनी मच गई.
इसके बाद मौके पर पहुंची बम निरोधक दस्ता की टीम ने जांच के बाद बताया कि वहां कोई बम नहीं था, बल्कि किसी शरारती तत्व ने तार लिपटा इलेक्ट्रिक वस्तु रख दिया था. वहीं, इस अफवाह के कारण चार घंटों तक ट्रेन सेवाएं बाधित होने लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप