मिर्जापुर : बैंक में उमड़ रही भीड़ को कम करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने बैंक मित्र द्वारा ग्रामीण इलाकों में घर बैठे लोगों को पैसा पहुंचाने के लिए 'जनधन रथ सेवा' शुरू की है. इस 'जनधन रथ सेवा' को जिला मुख्यालय से जिलाधिकारी ने झंडी दिखाकर रवाना किया है.
डीएम सुशील कुमार पटेल ने 'जनधन रथ सेवा' से पैसा निकाला और कहा कि अब बैंकों में लाइन लगाने व भीड़ लगाने की जरूरत नहीं है. घर बैठे किसी की बैंक के उपभोक्ता मात्र 30 सेकंड में पैसे निकाल सकते हैं .उपभोक्ता को केवल आधार कार्ड लाना होगा. यह योजना सफल रही तो आगे और संख्या में बैंक मित्र बढ़ाए जाएंगे.
बैंको पर नहीं लगेगी भीड़
कोरोना वायरस के बचाव को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में रोजगार बंद होने से परेशान गरीबों और जरूरतमंदों को केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार उनके बैंक खातों में पैसा भेज रही है. इन पैसों को निकालने के लिए बैंको में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जा रही है. भीड़ की समस्या को रोकने के लिए भारतीय स्टेट बैंक मित्र ने 'जनधन रथ सेवा' की शुरुआत की.
'जनधन रथ सेवा'
इस 'जनधन रथ सेवा' का शुक्रवार को जिला मुख्यालय से जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल ने शुभारंभ किया. इस सेवा को लेकर बैंक प्रबंधक का कहना है कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है. पैसे निकालने के लिए बड़ी संख्या में लोग बैंक पहुंच रहे हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंस पर जोर दिया जा रहा है लेकिन बैंकों में भीड़ लगने से इसका पालन नहीं हो पा रहा है.
बैंक प्रबंधक रंजन सिंह ने कहा कि इसी समस्या से निजात पाने के लिए 'जनधन रथ सेवा' शुरू किया गया है. यह रथ खाताधारकों के घर पहुंचकर पैसा निकालने में सहयोग करेगा.