मिर्जापुर: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में प्रदीप सिंह ने देश में टॉप किया है. दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा रही हैं. वहीं मिर्जापुर के सौरभ पांडे ने 66वीं रैंक पाकर जिले का नाम रोशन किया है. सौरभ के आईएएस बनने पर घर में खुशी का माहौल है. हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है. सौरभ इसका श्रेय अपने परिवार को देते हैं. सौरभ का यह आखिरी और छठा प्रयास था, जिसमें उन्होंने सफलता हासिल की है.
मिर्जापुर शहर के विशालपुरी कॉलोनी के रहने वाले सौरभ पांडे ने सिविल सर्विस की परीक्षा पास कर ली है. वह छठवीं बार में परीक्षा पासकर आईएएस बने हैं. इस बार उन्होंने 66वीं रैंक के साथ परीक्षा पासकर अपने आईएएस बनने के सपने को साकार किया है. मंगलवार को घोषित परीक्षा परिणाम आने पर वह अपने घर पर ही थे. जैसे ही उन्होंने अपने सफल होने की जानकारी परिवार को बताई, उनके घर में खुशी का माहौल छा गया. मां ने बेटे की सफलता पर उन्हें मिठाई खिलाकर आर्शीवाद दिया. सौरभ ने बताया कि वह बहुत खुश हैं, उन्हें बहुत दिनों से इसका इंतजार था. सौरभ के पिता का कहना है कि सौरभ अपनी मेहनत से यहां तक पहुंचा है. उन्होंने कहा कि हर मां-बाप यही सोंचते हैं कि उन्हें बेटे के नाम से जाना जाए, आज उन्हें वह खुशी मिल गई है.
सौरभ पांडे विशालपुरी कॉलोनी में अपने माता-पिता और दादी के साथ 50 साल से किराए पर रहते हैं. इनका पैतृक घर वाराणसी डीएलडब्लू में है. सौरभ ने 2006 में हाईस्कूल सेंट जॉन्स डीएलडब्लू वाराणसी से और 2008 में इंटर भी यहीं से पास किया था. इन्होंने राजस्थान बिट्स पिलानी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. सौरभ 2015 से दिल्ली में रहकर तैयारी कर रहे थे और छठवीं बार में उन्होंने सफलता हासिल की है. सौरभ ने दो बार इंटरव्यू दिया था और तीसरी बार इंटरव्यू में वह पास हुए हैं. सौरभ ने 2013 से 2015 तक बेंगलुरु में इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में नौकरी भी की है. सौरभ के पिता कमलाकर पांडे एलआईसी में काम करते हैं और माता दुर्गा पांडे हाउसवाइफ हैं.