ETV Bharat / state

विधवा महिला से दुष्कर्म व बच्चे को बेचने के मामले का खुलास, 6 आरोपी गिरफ्तार - चुनार इलाके में विधवा महिला से दुष्कर्म

मिर्जापुर की विधवा महिला से दुष्कर्म और बच्चे को बेचने के मामले पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से 5 मोबाइल और बेचे गए बच्चे के 25 हजार नगद बरामद हुए है.

पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 8:25 PM IST

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा

मिर्जापुर: जनपद के चुनार इलाके के एक मोहल्ले की रहने वाली विधवा महिला के साथ आगरा के एक होटल में सामूहिक दुष्कर्म और उसके बच्चे को बेचने के मामले का मिर्जापुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस दौरान गुरुवार को पूरे मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. आरोप है कि ये लोग महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर आगरा ले गए थे.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि 2 जनवरी को चुनार थाना क्षेत्र की एक महिला ने नौकरी दिलाने के नाम पर आगरा ले जाकर बच्चे को बेचने और उसके साथ मारपीट करने का अपने ही इलाके के कुछ लोगों पर आरोप लगाया था. साथ ही जिन्हें बेचा गया था. उन पर दुष्कर्म का भी आरोप लगाया था. तहरीर के आधार पर चुनार पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई थी. पुलिस ने मानव तस्करी सम्बन्धित घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन और क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में टीमें गठित कर बच्चे की बरामदगी और घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के किए कार्रवाई शुरू कर दी थी. इसी कड़ी में गुरुवार को पुलिस ने ढाई वर्षीय बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि मानव तस्करी की घटना में संलिप्त 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमे तीन महिला और तीन पुरुष शामिल हैं. ऊषा गोड, रामबाबू सोनकर, नीतू सोनकर, जो कि मिर्जापुर के रहने वाले हैं. वहीं, दूसरी ओर वीरपाल, सुधा सिंह सिसोदिया और परम सिंह, जो कि आगरा के रहने वाले हैं. एसपी ने आगे बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से 5 मोबाइल और बेचे गए बच्चे के 25 हजार रुपये नगद बरामद किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- चोरी के पैसे वापस मांगने पर साथियों ने की पुजारी की ईंट से कुचलकर हत्या, गिरफ्तार

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा

मिर्जापुर: जनपद के चुनार इलाके के एक मोहल्ले की रहने वाली विधवा महिला के साथ आगरा के एक होटल में सामूहिक दुष्कर्म और उसके बच्चे को बेचने के मामले का मिर्जापुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस दौरान गुरुवार को पूरे मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. आरोप है कि ये लोग महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर आगरा ले गए थे.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि 2 जनवरी को चुनार थाना क्षेत्र की एक महिला ने नौकरी दिलाने के नाम पर आगरा ले जाकर बच्चे को बेचने और उसके साथ मारपीट करने का अपने ही इलाके के कुछ लोगों पर आरोप लगाया था. साथ ही जिन्हें बेचा गया था. उन पर दुष्कर्म का भी आरोप लगाया था. तहरीर के आधार पर चुनार पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई थी. पुलिस ने मानव तस्करी सम्बन्धित घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन और क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में टीमें गठित कर बच्चे की बरामदगी और घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के किए कार्रवाई शुरू कर दी थी. इसी कड़ी में गुरुवार को पुलिस ने ढाई वर्षीय बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि मानव तस्करी की घटना में संलिप्त 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमे तीन महिला और तीन पुरुष शामिल हैं. ऊषा गोड, रामबाबू सोनकर, नीतू सोनकर, जो कि मिर्जापुर के रहने वाले हैं. वहीं, दूसरी ओर वीरपाल, सुधा सिंह सिसोदिया और परम सिंह, जो कि आगरा के रहने वाले हैं. एसपी ने आगे बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से 5 मोबाइल और बेचे गए बच्चे के 25 हजार रुपये नगद बरामद किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- चोरी के पैसे वापस मांगने पर साथियों ने की पुजारी की ईंट से कुचलकर हत्या, गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.