ETV Bharat / state

रिटायर्ड डॉक्टर के लापता बेटे का झाड़ियों में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - युवक का शव

मिर्जापुर कोतवाली क्षेत्र के रैदानी कॉलोनी के पास रविवार को एक रिटायर्ड डॉक्टर के बेटे का शव मिला. युवक की हत्या ईंट से सिर कूंचकर करने और शव फेंकने की बात कही जा रही है

रिटायर्ड डॉक्टर के लापता बेटे का झाड़ियों में मिला शव
रिटायर्ड डॉक्टर के लापता बेटे का झाड़ियों में मिला शव
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 4:37 PM IST

मिर्जापुर : कोतवाली क्षेत्र के रैदानी कॉलोनी के पास रविवार को एक रिटायर्ड डॉक्टर के बेटे का शव मिला. युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है. युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ियों में मिला. पास में मिले ईंट से सिर कूंच कर हत्या करने की बात कही जा रही है.

बताया जा रहा है कि युवक दो दिनों से घर से लापता था. इसके बाद युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. फिलहाल सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.

मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक

मंडलीय अस्पताल से सेवानिवृत्त डॉ. राजेंद्र कुमार साह मिर्जापुर कोतवाली के रामबाग स्थित सूचना विभाग कार्यालय के ऊपर किराए के मकान में रहते हैं. उनका बेटा सलिल कुमार शाह बिहार स्थित पैतृक मकान में रहकर खेती-बाड़ी करता है.

वहीं, उसकी पत्नी और बच्चे मिर्जापुर में रहते हैं. 30 नवंबर को सलिल बिहार से मिर्जापुर आया था. नौ दिसंबर की शाम वह घर से निकलने के बाद लापता हो गया. परिजनों की तरफ से खोजबीन करने पर सलिल का पता नहीं चल सका.

रिटायर्ड डॉक्टर के लापता बेटे का झाड़ियों में मिला शव
रिटायर्ड डॉक्टर के लापता बेटे का झाड़ियों में मिला शव

शनिवार शाम उसकी स्कूटी रैदानी कॉलोनी स्थित सड़क पर मिलने पर परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. रैदानी कॉलोनी में डॉक्टर का प्लाट है. इसके बाद रविवार की सुबह परिजन खोजबीन करते हुए रैदानी कॉलोनी स्थित प्लाट पर गए तो झाड़ियों के बीच सलिल का शव मिला. शव मिलने से पूरे परिवार में कोहराम मच गया. इसके बाद सूचना पर डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- Murder in Mirzapur: प्रेमिका ने साथ रहने की जिद्द की तो युवक ने उतार दिया मौत के घाट


एसपी सिटी संजय कुमार वर्मा व सीओ सिटी प्रभात राय पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे. पुलिस के मुताबिक सलिल का शव प्लाट की झाड़ियों में पड़ा मिला. परिजनों ने बेटे के लापता होने की सूचना कल शनिवार को दी थी. बताया कि सलिल साह पर 10 मुकदमे भी हैं. शव को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मिर्जापुर : कोतवाली क्षेत्र के रैदानी कॉलोनी के पास रविवार को एक रिटायर्ड डॉक्टर के बेटे का शव मिला. युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है. युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ियों में मिला. पास में मिले ईंट से सिर कूंच कर हत्या करने की बात कही जा रही है.

बताया जा रहा है कि युवक दो दिनों से घर से लापता था. इसके बाद युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. फिलहाल सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.

मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक

मंडलीय अस्पताल से सेवानिवृत्त डॉ. राजेंद्र कुमार साह मिर्जापुर कोतवाली के रामबाग स्थित सूचना विभाग कार्यालय के ऊपर किराए के मकान में रहते हैं. उनका बेटा सलिल कुमार शाह बिहार स्थित पैतृक मकान में रहकर खेती-बाड़ी करता है.

वहीं, उसकी पत्नी और बच्चे मिर्जापुर में रहते हैं. 30 नवंबर को सलिल बिहार से मिर्जापुर आया था. नौ दिसंबर की शाम वह घर से निकलने के बाद लापता हो गया. परिजनों की तरफ से खोजबीन करने पर सलिल का पता नहीं चल सका.

रिटायर्ड डॉक्टर के लापता बेटे का झाड़ियों में मिला शव
रिटायर्ड डॉक्टर के लापता बेटे का झाड़ियों में मिला शव

शनिवार शाम उसकी स्कूटी रैदानी कॉलोनी स्थित सड़क पर मिलने पर परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. रैदानी कॉलोनी में डॉक्टर का प्लाट है. इसके बाद रविवार की सुबह परिजन खोजबीन करते हुए रैदानी कॉलोनी स्थित प्लाट पर गए तो झाड़ियों के बीच सलिल का शव मिला. शव मिलने से पूरे परिवार में कोहराम मच गया. इसके बाद सूचना पर डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- Murder in Mirzapur: प्रेमिका ने साथ रहने की जिद्द की तो युवक ने उतार दिया मौत के घाट


एसपी सिटी संजय कुमार वर्मा व सीओ सिटी प्रभात राय पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे. पुलिस के मुताबिक सलिल का शव प्लाट की झाड़ियों में पड़ा मिला. परिजनों ने बेटे के लापता होने की सूचना कल शनिवार को दी थी. बताया कि सलिल साह पर 10 मुकदमे भी हैं. शव को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.