मिर्जापुर: हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला अपनी मंदबुद्धि नाबालिग बेटी के साथ जिला मुख्यालय पहुंची. उसने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और गांव के एक युवक पर बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. उसने कहा कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. मामला संज्ञान में आने पर एएसपी ने हलिया थाना प्रभारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग मंदबुद्धि बच्ची के साथ गांव के युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. युवक के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो परिजन सोमवार को बेटी को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे. परिजनों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि घर में कोई नहीं था. सभी काम करने गए थे. इस दौरान अकेला पाकर गांव के युवक ने दुष्कर्म किया. जिला मुख्यालय के अधिकारियों ने परिजनों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय भेज दिया.
अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे परिजनों ने बताया कि 5 मार्च को जब घर में कोई नहीं था तो गांव के युवक ने दुष्कर्म किया. परिजनों के आने पर बेटी ने आपबीती सुनाई. युवक को मौके पर पकड़ा गया था. लेकिन, मारपीट कर फरार हो गया. अब धमकी दे रहा है. स्थानीय पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकांत प्रजापति ने बताया कि महिला की तहरीर पर थाना प्रभारी हलिया को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें: सात वर्ष की बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को उम्रकैद, 15 महीने में कोर्ट ने सुनाया फैसला