मिर्जापुर: चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद से नेता अपने फायदे को देखते हुए इस पार्टी से उस पार्टी में जाने की फिराक में लग गए हैं. इसी तरह भारतीय किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामराज सिंह पटेल अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. रामराज पटेल की समाज में अच्छी पकड़ होने के कारण कांग्रेस ने घर वापसी कराया है.
मिर्जापुर दौरे के दौरान प्रियंका गांधी ने रामराज सिंह पटेल से मुलाकात की थी. तब प्रियंका गांधी ने कहा था कि फिर से रामराज सिंह पटेल कांग्रेस में आएंगे. मंगलवार को रामराज सिंह पटेल समर्थकों के साथ भरुहना कांग्रेस कार्यलय पर कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजेश पति त्रिपाठी के मौजूदगी में फिर से घर वापसी की. रामराज पटेल का चुनार विधानसभा क्षेत्र में अच्छी पकड़ है.
रामराज पटेल 1994 में जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं. 1991 में बहुजन समाज पार्टी से चुनार विधानसभा के प्रत्याशी से उस समय इनको 25 हजार वोट मिले थे. इसके बाद 2002 में अपना दल से चुनाव लड़े थे, उस समय 25 हजार वोट पाए थे. 2012 में कांग्रेस में शामिल होकर चुनाव लड़े थे.
2017 में सपा-कांग्रेस का गठबंधन होने के कारण विधानसभा सीट सपा के खाते में चला गया था, जिससे नाराज रामराज सिंह पटेल ने कांग्रेस छोड़ कर निर्दल चुनाव लड़े थे. उस समय 18 हजार वोट मिले थे. वो सपा-कांग्रेस गठबंधन का हमेशा विरोध करते थे. इसलिए उन्होंने कांग्रेस छोड़कर अपना एक संगठन भारतीय किसान सेना का गठन किया. सपा और कांग्रेस गठबंधन न होने के कारण लोकसभा चुनाव में फिर से घर वापसी की है.