मिर्जापुर/फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस को लेकर की गई टिप्पणीं पर उनकी मुश्किलें कम होती दिखाई नहीं दे रही हैं. राजनीतिक दलों और साधु संत की नाराजगी के बाद अब सपा भी उनकी टिप्पणी से दूरी बना रही है. कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के बाद कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य फ्रस्ट्रेशन में हैं. उन्हें डॉक्टरों को दिखाना चाहिए. वहीं, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना संगठन ने उनका पूतला फूंककर बड़ें आंदोलन की चेतावनी दी है.
मिर्जापुर के विंध्याचल धाम पहुंचे कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. दर्शन पूजन के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए मंत्री ने स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस पर दिए बयान को लेकर कहा कि बीजेपी छोड़कर जो गलत फैसला लिया है. वह उसी फ्रस्ट्रेशन में हैं. उनको एक बार अच्छे डॉक्टर को दिखाना चाहिए. उनका मानसिक संतुलन ठीक रहता तो वह इस तरह का टिप्पणी नहीं करते. जब वह 5 साल मंत्री थे. उन्होंने भगवान राम और रामायण पर कभी टिप्पणी नहीं की. मंत्री ने कहा कि रामायण करोड़ों लोगों की आस्था है. जनता ने थोड़ा सा हिसाब 2022 में कर दिया है. 2024 के लोकसभा चुनाव में स्वामी प्रसाद मौर्य को जनता पूरा हिसाब सिखा देगी. वहीं, विंध्याचल मंडल में 12 फरवरी को 1008 श्रमिक के बेटियों की शादी कछवां गढ़ौली धाम में कराई जाएगी. इस शादी समारोह में मिर्जापुर, सोनभद्र और भदोही जनपद के श्रमिक की बेटियां शामिल होंगी.
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने फूंका स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला
फर्रुखाबाद में रामचरितमानस को लेकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा दिए गए बयान को लेकर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना संगठन में भारी आक्रोश में है. हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका. अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना के शिवम त्रिपाठी ने योगी सरकार से सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या पर कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी की तरह सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या को भी जेल में डाला जाए. साथ ही कहा कि प्रमुख ग्रंथ रामचरितमानस रामायण पर अभद्र टिप्पणी कर वैदिक सनातन धर्म पर लगातार प्रहार कर रहे हैं. जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जब तक स्वामी प्रसाद मौर्या पर कार्रवाई नहीं होगी. अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना तब तक उनका पुतला फूंकेगी.
यह भी पढ़ें- Kanpur University: सपा विधायक ने कुलपति का 'खड़ाऊं' गंगा में विसर्जित कर जताया विरोध