मिर्जापुर: जिले में शनिवार को रेलवे पुलिस ने ट्रेन से पिंजड़े में कैद सैकड़ों परिंदों को बरामद किया है, जिसमें कुछ परिंदे घायल हैं. जीआरपी ने वन विभाग को सूचित कर बरामद परिंदों को सौंप दिया. वहीं पुलिस ने परिंदों को ले जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अन्य तस्करों की तलाश की जा रही है.
परिंदा तस्कर गिरफ्तार
मुम्बई मेल डाउन जा रही ट्रेन के जनरल बोगी में तीन पिंजड़ों में तोतों को रखकर और कपड़ों से ढक कर अमानवीय तरीके से तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सूचना पर रेलवे पुलिस ने जब जनरल बोगी को चेक किया तो सीट के नीचे 3 पिंजड़े में अलग अलग लगभग 225 तोते बरामद किए गए.
मिर्जापुर जीआरपी पुलिस ने पकड़े गए तोतों को वन विभाग को बुलाकर सौंप दिया. आरोपियों ने बताया है कि वह तोतों को प्रयागराज के आसपास जिलों से खरीद कर और पकड़ कर पश्चिम बंगाल में बेचने ले जाते हैं. एक तोते की कीमत 500 से 600 रुपये होती है. बता दें कि कई महीनों से तोतों की यह तस्करी होती चली आ रही है.
इसे भी पढ़ें:- मिर्जापुर: पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ होगी कार्रवाई, वसूला जाएगा जुर्माना