मिर्जापुर: प्रदेशभर में 15 सितंबर से पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा. जिले में भी 15 सितंबर से पल्स पोलियो अभियान शुरू किया जाएगा. 3 लाख 93 हजार बच्चों को पल्स पोलियो बूथ पर पिलाई जाएगी. इसके बाद 22 सितंबर तक घर-घर जाकर पल्स पोलियो पिलाई जाएगी, जिससे कोई बच्चा पोलियो ड्राप पीने से छूटने न पाए. सीएमओ के अनुसार जिले में 1853 बूथ बनाए गए हैं. घर-घर जाने के लिए 762 टीम कार्य करेंगी.
कल से चलेगा पल्स पोलियो अभियान
- जिले में 15 सितंबर से पल्स पोलियो अभियान शुरू किया जाएगा.
- 16 सितंबर से 22 सितंबर तक टीम घर-घर घूम कर 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियों की खुराक देगी.
- इसके बाद 23 सितंबर से भी टीम घूम-घूम कर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएगी.
- पोलियो की दृष्टि से संवेदनशील इलाकों में केंद्रित होकर कंपेन चलाया जाएगा.
- रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और ईंट भट्टों पर भी पोलियो की दवा पिलाने की व्यवस्था की गई है.
इसे भी पढ़ें- सरकार टीबी मरीजों पर दे रही विशेष ध्यान, लाभ देने के लिए खोले जा रहे जीरो बैलेंस के खाते
नजदीकी बूथों के संबंध में लोग अपने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. बूथ दिवस पर लोग रविवार के दिन नजदीकी बूथ पर जाकर अपने बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं, जिससे कोई बच्चा पोलियो ड्राप से वंचित न रह पाए.
-ओपी तिवारी, सीएमओ, मिर्जापुर