मिर्जापुर: जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के अनिरुद्धपुर पूरब पट्टी गांव में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को कनपटी पर गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है सिक्योरिटी गार्ड नशे का आदी था. गुरुवार रात गृह क्लेश के बाद गुस्से में उसने खुद को गोली मार ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जिले के अनिरुद्धपुर पूरब पट्टी गांव के पूर्व प्रधान के छोटे बेटे राजकुमार सिंह ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से कनपटी पर गोली मार ली. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक राजकुमार झारखंड के रांची में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था. बुधवार को वह रांची से घर लौटा था. पुलिस के मुताबिक गृह क्लेश से नाराज युवक ने रात 9 बजे अपने घर के आंगन में खुद को गोली मार ली. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया.
राजकुमार का सात वर्ष का एक बेटा है. फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि पांच महीने पहले भी लाइसेंसी रिवॉल्वर के साथ हंगामा करने पर पुलिस युवक को थाने ले गई थी, जांच पड़ताल के बाद छोड़ा दिया गया था. वह शराब पीने का आदी था, जिसके कारण गुरुवार को गृह क्लेश हुआ. जिससे युवक ने नाराज युवक ने खुद को गोली मार ली और उसकी मौत हो गई. सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर थाना प्रभारी चील्ह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मृतक के लाइसेंसी रिवाल्वर को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गयी हैं.