मिर्जापुर: मां-बेटी का अपहरण कर मध्यप्रदेश भाग रहे कार सवार पांच बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा. अपहरणकर्ता सोनभद्र से मध्यप्रदेश लेकर जा रहे थे. मड़िहान पुलिस ने पटेहरा चौकी के समीप बरामदगी कर ली.
- मड़िहान थाना क्षेत्र में मां-बेटी को पांच बदमाश ने अपहरण कर लिया.
- अपहरणकर्ता दोनों को मध्यप्रदेश लेकर जा रहे थे.
- इस घटना की जानकारी मड़िहान पुलिस को चौकीदार ने दी.
- अपहरण की सूचना पर मड़िहान पुलिस ने घेराबंदी कर कार सवार दो महिला समेत सात लोगों को दबोच लिया.
दो दिन पहले ही लापता हुई थी किशोरी
जानकारी के मुताबिक, दो दिन पूर्व मध्यप्रदेश हनुमना से एक किशोरी लापता हो गई थी. तलाश में हनुमना निवासी कार सवार पांच लोग सोनभद्र जनपद के ओबरा में उसके सहेली के घर मंगलवार को पहुंचे. घर में मौजूद न मिलने पर सहेली और उसकी मां को कार में बैठाकर चल दिये.
उसी समय ओबरा निवासी सहेली का भाई मड़िहान थाना क्षेत्र के अमोई गांव के चौकीदार (जो कि रिश्तेदार बताया जाता है) को घटना के बारे में जानकारी दी. चौकीदार ने तत्काल अपने थाने में अपहरण की सूचना दे दी. अपहरणकर्ता को मड़िहान में रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस देखकर कार सवार पटेहरा की तरफ नहर पकड़कर भागने लगे. पुलिस ने पीछा करते हुए पटेहरा चौकी को रोकने का निर्देश दिया. दीपनगर चौराहे पर वाहनों से सड़क जाम कर कार को रोककर सभी को हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.