मिर्जापुर: बीएचयू साउथ कैंपस में छात्रों के दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस ने 25 नामदज और 100 अज्ञात छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि शुक्रवार शाम को मामूली बात को लेकर छात्रों के दो गुटों में मारपीट हुई थी. मारपीट में कई गाड़ियों में तोड़-फोड़ भी की गई थी. इस मारपीट में चार छात्र मामूली रूप से घायल भी हुए थे. लिहाजा सुरक्षा को लेकर बीएचयू साउथ कैंपस में पुलिस तैनात कर दी गई है.
सुरक्षा के लिहाज से कैंपस में पीएसी तैनात
जिले के देहात कोतवाली बरकछा स्थित राजीव गांधी दक्षिणी परिसर के अंदर वर्चस्व की जंग को लेकर दो गुटों के छात्रों में मारपीट हो गई थी. इस दौरान छात्रों ने कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था.
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह का कहना है कि मारपीट में कुछ छात्रों को हल्की चोटें भी आई थी. तहरीर के आधार पर 25 नामजद और 100 अज्ञात छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. बीएचयू प्रशासन को भी कह दिया गया है कि आप अपनी तरफ से अनुशासनात्मक कार्रवाई कीजिए.