ETV Bharat / state

मिर्जापुर: बेटा ही निकला मां का कातिल, पिता की हत्या की रची थी साजिश - मिर्जापुर में हत्या

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में पुलिस ने बीते 14 जुलाई को हुए हत्या मामले में खुलासा किया है. दरअसल हत्या मामले में आरोपी महिला का बेटा ही निकला है. आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बेटा ही निकला मां का कातिल
बेटा ही निकला मां का कातिल
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 5:48 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: चील्ह थाना क्षेत्र के मुजेहरा कला गांव में एक परिवार पर हुए चाकू से हमला और हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. दरअसल बेटे ने ही मां की हत्या की साजिश रची थी. आरोपी बेटे ने पिता, मां और बुआ पर चाकू से हमला किया था. इस हमले में मां की मौत हो गई, जबकि पिता और बुआ घायल हो गए. दरअसल मृतक आश्रित से नौकरी और फंड के लालच में बेटा अपने पिता की हत्या करना चाहता था.

इस पूरे मामले में पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी बेटा खुद ही घायल होने का नाटक कर अस्पताल में भर्ती हुआ था और पुलिस को तहरीर दी थी. पुलिस ने बताया कि हत्यारे को पकड़ने के लिए टीम बनाकर जांच की गई तो पता चला हत्यारा कोई और नहीं बेटा ही है. उसने ही मृतक आश्रित पर नौकरी पाने और फंड लेने के लालच में पिता की हत्या की साजिश रची थी. फिलहाल पुलिस ने पूछताछ कर हत्यारे बेटे को जेल भेज दिया है.

चील्ह थाना क्षेत्र के मुजेहरा कला गांव में 14 जुलाई को घर में सोते समय दंपति पर चाकू से हमला किया गया था. गंभीर रूप से घायल आरोपी की मां सुशीला की मौके पर ही मौत हो गई थी. गंभीर रूप से घायल भगवती प्रसाद और उनकी बहन उर्मिला को बीएचयू में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने बेटे संदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

पुलिस के अनुसार आरोपी संदीप प्राइवेट नौकरी छूटने के बाद नगरपालिका में पंप ऑपरेटर के पद पर नौकरी कर रहे पिता भगवती प्रसाद को मारकर उसके स्थान पर नौकरी और फंड लेना चाहता था. पिता को मारने के लिए उन पर चाकू से हमला किया. खास बात तो यह कि पुलिस को गुमराह करने के लिए संदीप ने खुद को घायल दिखाया और पुलिस को अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर भी दी. वहीं इस मामले में पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार करते हुए उसकी निशानदेही पर घर से चाकू और कुल्हाड़ी बरामद कर उसे जेल भेज दिया है.

मिर्जापुर: चील्ह थाना क्षेत्र के मुजेहरा कला गांव में एक परिवार पर हुए चाकू से हमला और हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. दरअसल बेटे ने ही मां की हत्या की साजिश रची थी. आरोपी बेटे ने पिता, मां और बुआ पर चाकू से हमला किया था. इस हमले में मां की मौत हो गई, जबकि पिता और बुआ घायल हो गए. दरअसल मृतक आश्रित से नौकरी और फंड के लालच में बेटा अपने पिता की हत्या करना चाहता था.

इस पूरे मामले में पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी बेटा खुद ही घायल होने का नाटक कर अस्पताल में भर्ती हुआ था और पुलिस को तहरीर दी थी. पुलिस ने बताया कि हत्यारे को पकड़ने के लिए टीम बनाकर जांच की गई तो पता चला हत्यारा कोई और नहीं बेटा ही है. उसने ही मृतक आश्रित पर नौकरी पाने और फंड लेने के लालच में पिता की हत्या की साजिश रची थी. फिलहाल पुलिस ने पूछताछ कर हत्यारे बेटे को जेल भेज दिया है.

चील्ह थाना क्षेत्र के मुजेहरा कला गांव में 14 जुलाई को घर में सोते समय दंपति पर चाकू से हमला किया गया था. गंभीर रूप से घायल आरोपी की मां सुशीला की मौके पर ही मौत हो गई थी. गंभीर रूप से घायल भगवती प्रसाद और उनकी बहन उर्मिला को बीएचयू में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने बेटे संदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

पुलिस के अनुसार आरोपी संदीप प्राइवेट नौकरी छूटने के बाद नगरपालिका में पंप ऑपरेटर के पद पर नौकरी कर रहे पिता भगवती प्रसाद को मारकर उसके स्थान पर नौकरी और फंड लेना चाहता था. पिता को मारने के लिए उन पर चाकू से हमला किया. खास बात तो यह कि पुलिस को गुमराह करने के लिए संदीप ने खुद को घायल दिखाया और पुलिस को अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर भी दी. वहीं इस मामले में पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार करते हुए उसकी निशानदेही पर घर से चाकू और कुल्हाड़ी बरामद कर उसे जेल भेज दिया है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.