मिर्जापुर: विंध्याचल की सड़कों पर कीचड़ और पानी फैला हुआ है. इससे स्थानीय लोगों के साथ ही श्रद्धालुओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अमृत योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है. इसके तहत कई जगह गड्ढे खोदकर छोड़ दिए गए हैं. इससे हल्की बारिश होने से ही सड़क पर कीचड़ और जल जमाव हो जाता है.
इसे भी पढ़ें : नवरात्रि के आखिरी दिन विंध्याचल में लगा भक्तों का तांता
सड़कों पर हो रहा जल भराव
विंध्याचल में शुक्रवार शाम को हुई हल्की बारिश ने सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी. कंतित से लेकर विंध्याचल तक जगह-जगह जल भराव हो गया. इसके साथ ही सड़कों पर कीचड़ फैला है. इससे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इन दिनों अमृत योजना के तहत पाइप लाइन डाली जा रही है. इसलिए सड़कों को खोदने के बाद मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है.
हो सकती है दुर्घटना
लोगों का कहना है कि इस तरह दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. नगर पालिका के ईओ ओम प्रकाश ने बताया कि अमृत योजना के तहत काम चल रहा है. अचानक बारिश हो जाने से जल भराव हौ गया और कीचड़ फैल गई है. जल्द काम पूरा करा लिया जाएगा और सड़क भी बनवा लिया जाएगा.