मिर्जापुर: अगस्त माह में बकरीद और रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार की अध्यक्षता में शहर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गई. बैठक में दोनों समुदाय के बुद्धिजीवी और कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. बैठक में एएसपी ने दोनों समुदायों से पर्व को शांतिपूवर्क मनाने की अपील की.
शासन और डीजीपी के निर्देश पर बकरीद व रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक की गई. बैठक के माध्यम से बकरीद ईद उल जुहा, नाग पंचमी, रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए सभी संभ्रांत लोगों के साथ मीटिंग की गयी.
मीटिंग में लोगों को कहा गया कि कोरोना को देखते हुए सभी लोग त्योहारों को अपने अपने घरों में मनाएं. सभी से अपील की गयी है कि चेहरे को ढकने के लिए मास्क व गमछे का प्रयोग करें. साथ ही अन्य लोगों को भी सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक करें.
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट जगदंबा सिंह और सीओ नगर सुधीर कुमार ने आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की. त्योहारों में कोरोना संक्रमण के चलते कुछ बदलाव किया गया है, जिसमें से कोई सामूहिक कार्यक्रम नहीं किया जा सकता है.