मिर्जापुर: लोकसभा के अंतिम चरण के चुनाव के लिए मिर्जापुर पुलिस प्रशासन ने भी निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव कराने के लिए कमर कस ली है. नक्सल प्रभावित बूथों पर अलग से पैरामिलिट्री फोर्स लगाकर चुनाव कराया जाएगा. अन्य जनपद के रहने वाले मिर्जापुर में तब तक प्रवेश नहीं करेंगे जब तक मतदान समाप्त नहीं हो जाता.
कुछ इस तरह की गई है व्यवस्था...
- मतदान संपन्न कराने के लिए 21 जोनल पुलिस अधिकारी 145 सेक्टर पुलिस अधिकारी लगाए गए हैं.
- 2089 बूथों के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को रवाना कर दिया गया है.
- पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों के निगरानी में होगा मतदान.
- पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है. 1280 स्थानों के लिए कुछ गोपनीय टीम बनायी गई हैं.
- सभी सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट अधिकारी सात से आठ बूथों पर बार बार जाकर वहां की जानकारी लेंगे.
- पांचों विधानसभा में सीईओ और एडिशनल एसपी लगाए गए हैं. यह भी बूथों पर जाकर जानकारी लेते रहेंगे
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों पर सुरक्षा चाक चौबंद...
- 108 मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित हैं वहां पर अलग से पैरामिलिट्री फोर्स लगाई जा रही है.
- फ्लाइंग स्क्वाट टीम और सर्विलांस स्टेटिक टीम भी लगाई गई हैं जो भ्रमण पर रहेंगी.
अनुप्रिया पटेल हैं यहां से प्रत्याशी...
- मिर्जापुर में 2089 बूथ बनाए गए हैं जिसमें 1280 मतदान स्थल हैं जिसमें 129 वन रेबल और 152 क्रिटिकल बूथ हैं.
- अपना दल एस से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल है जो भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी हैं.
- सपा बसपा गठबंधन से रामचरित्र निषाद हैं. कांग्रेस ललितेश पति त्रिपाठी हैं.