मिर्जापुर : भारतीय नववर्ष की पूर्व संध्या पर संस्कार भारती एवं पक्काघाट व्यवसायिक संघ की तरफ से रंगारंग महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मथुरा, वाराणसी, प्रयागराज और जनपद के कई कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
संस्कार भारती एवं पक्काघाट व्यवसायिक संघ अपनी संस्कृति को सुरक्षित रखने के लिए भारतीय नववर्ष की पूर्व संध्या पर चैती महोत्सव का आयोजन किया. इस मौके पर गंगा नदी के तट पर बने पक्का घाट को रंग-बिरंगे बिजली के झालरों और फूलों से सजाया गया. मंच पर कलाकारों के प्रदर्शन के साथ ही लोगों ने गंगा का भी दर्शन-पूजन किए. कलाकारों में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के डॉक्टर विजय कपूर का गायन, मथुरा के आशीष सिंह का नृत्य, वाराणसी के ध्रुव मिश्र का वादन, मिर्जापुर के द्वारिका अग्रहरी, राजेश श्रीवास्तव के गायन के अलावा अन्य कलाकारों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
सैकड़ों की संख्या में गंगा किनारे पहुंचकर लोगों ने चैती महोत्सव कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया. चैती महोत्सव का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने दीप प्रज्वलन कर किया. उन्होंने बताया कि कई सालों से इसका आयोजन किया जा रहा था. कुछ दिन बंद हो गया था. पिछले साल फिर से दोबारा शुरू किया गया है. आगे से यह महोत्सव इसी तरह चलता रहेगा, जिससे हमारी संस्कृति और हमारी पहचान बनी रहे.