ETV Bharat / state

मिर्जापुर : खाली रखी ईवीएम हटाने को लेकर विपक्षियों का हंगामा - mirjapur opposition demands for strong room surveillance

मिर्जापुर पॉलिटेक्निक में बनाए गए स्ट्रांग रूम परिसर में विपक्षी दलों ने बीती रात जमकर हंगामा किया और यह मांग करते रहे कि खाली रखी ईवीएम को यहां से हटाया जाए और जो भी अधिकारी ड्यूटी पर तैनात हैं उनकी गाड़ी स्ट्रांग रूम तक नहीं आए.

ईवीएम मशीन हटाने को लेकर विपक्षीयों का हंगामा
author img

By

Published : May 21, 2019, 1:33 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर : पॉलिटेक्निक में बनाए गए स्ट्रांग रूम परिसर में सपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. वह मांग करते रहे कि खाली रखी ईवीएम को यहां से हटाया जाए और उन्हें निगरानी करने की इजाजत दी जाए.

ईवीएम मशीन हटाने को लेकर विपक्षीयों का हंगामा

क्या है पूरा मामलाः

  • ईवीएम में छेड़खानी होने की आशंका को लेकर.
  • विपक्षी दल स्ट्रांग रूम की निगरानी की मांग करते रहे.
  • कोई भी शासन-प्रशासन का आदमी या उनकी गाड़ी स्ट्रांग रूम के पास ना आ सके.
  • स्ट्रांग रूम परिसर में सपा और कांग्रेस के लोग यह मांग कर रहे है की उनको निगरानी करने की इजाजत दी जाए.
  • साथ ही खाली रखी ईवीएम को यहां से हटाया जाए.

जब चुनाव आयोग का निर्देश है कि स्ट्रांगरूम के सामने प्रत्याशी या उनके लोग आकर चौकीदारी कर सकते हैं तो हमें भी पास दे दिया जाए ताकि हमारे लोग ड्यूटी कर सकें. प्रशासन के जो भी अधिकारी ड्यूटी पर तैनात हैं उनकी गाड़ी यहां नहीं आनी चाहिए और यहां पर रखे रिजर्व ईवीएम को हटाया जाए

-आशीष यादव, सपा जिलाध्यक्ष

मिर्जापुर : पॉलिटेक्निक में बनाए गए स्ट्रांग रूम परिसर में सपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. वह मांग करते रहे कि खाली रखी ईवीएम को यहां से हटाया जाए और उन्हें निगरानी करने की इजाजत दी जाए.

ईवीएम मशीन हटाने को लेकर विपक्षीयों का हंगामा

क्या है पूरा मामलाः

  • ईवीएम में छेड़खानी होने की आशंका को लेकर.
  • विपक्षी दल स्ट्रांग रूम की निगरानी की मांग करते रहे.
  • कोई भी शासन-प्रशासन का आदमी या उनकी गाड़ी स्ट्रांग रूम के पास ना आ सके.
  • स्ट्रांग रूम परिसर में सपा और कांग्रेस के लोग यह मांग कर रहे है की उनको निगरानी करने की इजाजत दी जाए.
  • साथ ही खाली रखी ईवीएम को यहां से हटाया जाए.

जब चुनाव आयोग का निर्देश है कि स्ट्रांगरूम के सामने प्रत्याशी या उनके लोग आकर चौकीदारी कर सकते हैं तो हमें भी पास दे दिया जाए ताकि हमारे लोग ड्यूटी कर सकें. प्रशासन के जो भी अधिकारी ड्यूटी पर तैनात हैं उनकी गाड़ी यहां नहीं आनी चाहिए और यहां पर रखे रिजर्व ईवीएम को हटाया जाए

-आशीष यादव, सपा जिलाध्यक्ष

नोट सर ftp पर इस नाम से फ़ाइल उप लोड है ।दो फ़ाइल है

UP_MRZ_STRONG ROOM PR HUNGAMA 2019_VIS BITE_7206088

*ईवीएम स्ट्रांग रूम के सामने विपक्षियों ने किया रात में हंगामा कहां कोई प्रशासन अंदर नहीं आएगा और जो रिजर्व में ईवीएम रखी गई है उसे हटाया जाए*

मिर्ज़ापुर-वोटिंग के बाद ईवीएम मशीनों में ना हो छेड़खानी  इसकी आशंका को  लेकर विपक्षी दल कर रहे हैं स्ट्रांग रूम की निगरानी की मांग साथ ही उनका यह भी कहना है कि जो यहां पर रिजर्व ईवीएम मशीन रखी गई है उनको यहां से हटाया जाए और कोई भी शासन-प्रशासन का आदमी या उनकी गाड़ी स्ट्रांग रूम के पास ना आए और ना जाए इसको लेकर मिर्जापुर में पॉलिटेक्निक में बनाए गए स्ट्रांग रूम परिसर में सपा और कांग्रेस के लोग यह मांग कर रहे है की हमको निगरानी करने की इजाजत दी जाय साथ ही खाली रखी evm मशीनों को यंहा से हटाया जाय। इस बीच पुलिस से घंटों उलझते नजर आए

हंगामा कर रहे सपा के जिला अध्यक्ष आशीष यादव ने कहा कि जब स्ट्रांगरूम के सामने प्रत्याशी या उनके लोग वहां पर आकर वह भी चौकीदारी कर सकते हैं प्रशासन के जो भी लगे हैं मलेटरी पैरामिलिट्री या कोई भी फोर्स लगी हैं उनके साथ कर सकते हैं यह संविधान में है और चुनाव आयोग का निर्देश भी है हम सुबह से पत्र बनाकर घूम रहे कि हम लोगों के पास दे दिया जाए हमारे लोग ड्यूटी कर सके लेकिन यहां आने पर रोका जा रहा है जिला प्रशासन से बात की जा रही है तो जिला प्रशासन का कहना है कौन रोक रहा है आपको आप आइए जाइए ।हम लोगों की यही मांग है जो यहां पर रिजर्व ईवीएम रखा गया है उसको हटाया जाए कोई जिला प्रशासन को चाहिए एसपी डीएम कोई भी हो यहां तक उनकी गाड़ी नहीं आनी चाहिए 100 200 मीटर दूर ही रहनी चाहिए 50 मीटर चल के आ सकते हैं और इस स्ट्रांगरम में ज्यादा देर तक ना रहे और हम लोगों को पास दें ताकि हम लोग आकर आकर अपने ईवीएम की सुरक्षा कर सके

Bite- आषीष यादव- सपा जिलाध्यक्ष

जय प्रकाश सिंह
मिर्ज़ापुर
9453881630

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.