मिर्जापुर : पॉलिटेक्निक में बनाए गए स्ट्रांग रूम परिसर में सपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. वह मांग करते रहे कि खाली रखी ईवीएम को यहां से हटाया जाए और उन्हें निगरानी करने की इजाजत दी जाए.
क्या है पूरा मामलाः
- ईवीएम में छेड़खानी होने की आशंका को लेकर.
- विपक्षी दल स्ट्रांग रूम की निगरानी की मांग करते रहे.
- कोई भी शासन-प्रशासन का आदमी या उनकी गाड़ी स्ट्रांग रूम के पास ना आ सके.
- स्ट्रांग रूम परिसर में सपा और कांग्रेस के लोग यह मांग कर रहे है की उनको निगरानी करने की इजाजत दी जाए.
- साथ ही खाली रखी ईवीएम को यहां से हटाया जाए.
जब चुनाव आयोग का निर्देश है कि स्ट्रांगरूम के सामने प्रत्याशी या उनके लोग आकर चौकीदारी कर सकते हैं तो हमें भी पास दे दिया जाए ताकि हमारे लोग ड्यूटी कर सकें. प्रशासन के जो भी अधिकारी ड्यूटी पर तैनात हैं उनकी गाड़ी यहां नहीं आनी चाहिए और यहां पर रखे रिजर्व ईवीएम को हटाया जाए
-आशीष यादव, सपा जिलाध्यक्ष