मिर्जापुर: जिला अस्पताल में भर्ती एक वर्षीय रिया पांडेय के लिए लॉकडाउन मुसीबत बन गई है. बच्ची के दिल में छेद है. परिजनों के मुताबिक डॉक्टर छत्तीसगढ़ के रायपुर में दिखाने की सलाह दे रहे हैं. लॉकडाउन कि वजह से मासूम को लेकर परिजन काफी परेशान हैं. इस दौरान परिजनों ने पीएम और सीएम मदद की गुहार लगाई है.
मड़िहान इलाके के अमोई गांव के रहने वाले राजेश पांडेय की एक साल की बच्ची रिया बीमार है. उसे सर्दी निमोनिया हुआ तो डॉक्टरों को दिखाने परिजन जिला अस्पताल पहुंचे. जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने रिया को देखने के बाद उसके दिल में छेद होने की आशंका जाहिर की है. परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों ने छत्तीसगढ़ के रायपुर साईं हार्ट हॉस्पिटल में दिखाने के लिए बोला है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से वे लोग नहीं जा पा रहे हैं.
वहीं इलाज करने वाले चिकित्सक ने बाताया कि बच्ची के दिल में छेद है, लेकिन अभी उसका निमोनिया का इलाज किया जा रहा है. ठीक होने के बाद ही दूसरा इलाज होगा. अभी इतनी स्थिति खराब नहीं है.
इसे भी पढ़ें:-भारत में दिखा रमजान का चांद, आज पहला रोजा, पीएम मोदी ने दी बधाई