मिर्जापुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुप्रिया पटेल ने अरविंद तिवारी की तलाश के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है. मर्चेंट नेवी में काम करने वाले अरविंद तिवारी अमेरिका के टेक्सास में शिप पर काम करने के दौरान समुद्री लहरों की चपेट में आने से लापता हो गए हैं. अभी उनका कोई पता नहीं चल पाया है. परिजनों ने सांसद को पत्र लिख कर मदद की गुहार लगाई थी.
मर्चेंट नेवी में तैनात पड़री थाना क्षेत्र के महेवा गांव के निवासी अरविंद तिवारी के समुद्र में लापता होने के दो हफ्ते को होने को हैं. अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल सका है. मुंबई के एलीगेंट फ्लीट मैनेजमेंट कंपनी के जलपोत के साथ अरविंद अमेरिका गए थे. टेक्सास आर्थर पोर्ट के समीप काम करने के दौरान वह समुद्र में गिर गए. कंपनी के आधिकारियों से जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिवार वालों ने सांसद अनुप्रिया पटेल से मदद की गुहार लगाई. अब अनुप्रिया पटेल ने उनकी मदद की पहल शुरू कर दी है.
2 दिसंबर को समुद्र में गिरे थे अरविंद तिवारी
अरविंद तिवारी मर्चेंट नेवी में एक कंपनी में क्वार्टर मास्टर के पद पर तैनात थे. हाल ही में छुट्टियों पर वह घर आये थे. घर से मुंबई लौटने के बाद वह एलीगेंट फ्लीट मैनेजमेंट कंपनी के जहाज MT-SAGAMI पर क्वाटर मास्टर के पद पर तैनात थे. कंपनी के साथ उनका 9 महीने का कांट्रेक्ट था. जलपोत के साथ वह प्रशांत महासागर में अमेरिका के सफर पर गए थे. अमेरिका के टेक्सास में आर्थर पोर्ट से पहले ही वह 2 दिसंबर को शाम 7 बजे पायलट लैंडर रिगिंग प्रक्रिया के दौरान समुद्री लहर की चपेट में आकर गिर गए. कम्पनी के अधिकारियों ने परिजनों को सूचना दी. एक सप्ताह से ज्यादा हो जाने के बाद भी अरविंद का कहीं कोई पता नहीं चल पाया.