मिर्जापुर : जिले के कछवा बाजार में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रविवार के देर शाम पहुंचे बीजेपी के एमएलसी और पूर्व आईएएस अरविंद शर्मा ने मंच से लोगो को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने विपक्ष की सपा और बसपा की सरकारों में भ्रष्टाचार था. तंज कसते हुए कहा कि इससे पहले नौकरी देने में इतना परिवाद और भ्रष्टाचार था कि हाईकोर्ट को पीसीएस परीक्षा कराने वाली संस्था लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तक को बर्खास्त करना पड़ा.
अरविंद शर्मा ने कार्यक्रम में बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि आज योगी सरकार पूर्वांचल के विकास पर कार्य कर रही है. आने वाले समय में इसमें और तेजी लाई जाएगी. बीजेपी से अपने जुड़ाव और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बारे में उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता बेहद पवित्र और निश्छल होते हैं. बीजेपी को 21 वर्षों से जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में मुख्यमंत्री थे तब से लेकर प्रधानमंत्री तक के सफर में उनके साथ काम किया है.
इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना, कहा- UP में कानून व्यवस्था की बदहाली में भाजपाई
बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और एमएलसी अरविंद शर्मा का मिर्जापुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. रविवार को कछवा पहुंचे अरविंद शर्मा का जोरदार स्वागत हुआ. जन सरोकार विचार मंथन कार्यक्रम में एमएलसी अरविंद शर्मा ने कहा कि पहले की सरकारों ने विकास की जो खाई पैदा की है, उसको पाटने का काम बीजेपी सरकार कर रही है.