ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल बोले, NDA का है बहुत बड़ा दिल, सबका स्वागत है - Palvi Patel Samajwadi Party

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल समाजवादी पार्टी का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. इसको लेकर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि एनडीए (NDA) गठबंधन का बहुत बड़ा दिल है. कोई भी आए, सब का स्वागत है.

Etv Bharat
विधायक पलवी पटेल
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 9:57 PM IST

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने दी जानकारी

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने सोमवार को मिर्जापुर जनपद के राजकीय निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रगति कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बनाये गये कुछ बीम को टेढ़ा होने (हनी काम्बिंग) एवं खिड़कियों पर लगाये जा रहे फ्रेम की साइज बड़ा छोटा होने से कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये परियोजना प्रबन्धक और अवर अभियंता CNDS को कड़ी फटकार लगाते हुये संबंधित के विरूद्ध चार्जशीट तैयार कर निलम्बन की कार्यवाही के निर्देश दिये.

वहीं, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में निर्माणाधीन 4 इंजीनियरिंग कॉलेज जिसमें एक जनपद मिर्जापुर शामिल है. इसी सत्र से एडमिशन प्रारंभ कर दिया जाए. शिक्षण कार्य कक्षायें एवं नामाकंन के बाद बच्चों की किन-किन सुविधाओं की आवश्यकता होगी उसी के दृष्टिगत निरीक्षण किया जा रहा हैं. मेडिकल कॉलेज के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज पिछड़े आदिवासी जनपद के लिए एक बड़ा तोहफा होगा.

इसे भी पढ़े-योगी सरकार में गोरखपुर की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह बदहाल, मनमानी पर उतारू हैं प्राइवेट अस्पताल : लल्लू

दिल्ली में एनडीए (NDA) की 18 जुलाई को हुए बैठक के बाद से ही एक दूसरे पार्टियों में नेताओं का आना-जाना शुरू हो गया है.समाजवादी पार्टी का साथ छोड़कर ओमप्रकाश राजभर बीजेपी के गठबंधन में शामिल हो गए हैं. तो अब कयास लगाया जा रहा है अपना दल कमेरा वादी की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल समाजवादी पार्टी का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. इसको लेकर अपना दल एस के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एनडीए (NDA) गठबंधन का बहुत बड़ा दिल है. कोई भी आए, सब का स्वागत है. हम चाहते हैं 38 दलों का जो गठबंधन है वह बढ़कर 138 हो जाए. उनका भी स्वागत किया जाएगा.

यह भी पढ़े-गंगा के पानी में बैलगाड़ी पलटने से 1 बच्ची की डूबकर मौत, किशोर ने 4 लोगों को जान पर खेलकर बचाया

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.