मिर्जापुर: देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के बेलहरा मोड़ पर अज्ञात मोटसाइकिल सवार बदमाशों ने पूर्व प्रधान राजेश यादव को गोली मार दी. गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायल राजेश यादव को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने पूर्व प्रधान की हालत गंभीर देखते वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है.
जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि पूर्व प्रधान राजेश यादव को सीने में गोली लगी है. बताया जा रहा है कि राजेश यादव समाजवादी पार्टी से भी जुड़े हुए हैं और उनका बरकछा के पास होटल है. जिसका वह संचालन करते हैं. पुलिस के मुताबिक अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चला है.
इसे भी पढ़ें- बाहुबली विधायक विजय मिश्रा कोर्ट में पेश, बोले मेरी हत्या कराने की साजिश