ETV Bharat / state

मंदिर में सो रहे व्यक्ति की अज्ञात बदमाशों ने की हत्या - miscreants killed man sleeping in temple

मिर्जापुर जिले में मंदिर पर सो रहे व्यक्ति की अज्ञात बदमाशों ने सिर कूचकर हत्या कर दी. मामले की जानकारी से इलाके में हड़कंप का माहौल है. मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी है.

जांच में जुटी पुलिस.
जांच में जुटी पुलिस.
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 12:24 PM IST

मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर जिले में अपराध की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामले में मंदिर पर सो रहे व्यक्ति की अज्ञात बदमाशों ने सिर कूचकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी है. मामला चुनार कोतवाली क्षेत्र के कैलहट स्थित शिव शंकरी धाम मंदिर का है.

चुनार कोतवाली इलाके के कैलहट में स्थित शिवशंकरी धाम मंदिर में सो रहे अधेड़ की हत्या से सनसनी फैल गई है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि बदमाशों ने अधेड़ के सिर पर किसी भारी चीज से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. ग्रामीणों के मुताबिक राधेश्याम (55) मानसिक रूप से विक्षिप्त था और पिछले 6 सालों से मंदिर पर रहता था और लोगों द्वारा मिले दान पुण्य से अपना भोजन का प्रबंध करता था. वह कैसे और कहां से शिवशंकरी धाम मंदिर आया. इसकी जानकारी किसी को नहीं है. घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है.

बुधवार सुबह जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो शव देखकर सनसनी मच गई. मौके पर पहुंचे चुनार कोतवाल गोपाल प्रसाद गुप्ता ने घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गए.

गांव वालों के अनुसार राधेश्याम किसी से ज्यादा बात नहीं करता था. उसकी भाषा और पहनावा राजस्थानी लगती थी. हालांकि उसने कभी किसी को नहीं बताया कि वह कहां का रहने वाला है. राधेश्याम का शव देखकर ग्रामीण परेशान हैं कि आखिर किसने और क्यों वारदात को अंजाम दिया.

इसे भी पढे़ं- नशेबाजी के विवाद में पशु व्यापारी को मारी गोली, मौत

मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर जिले में अपराध की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामले में मंदिर पर सो रहे व्यक्ति की अज्ञात बदमाशों ने सिर कूचकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी है. मामला चुनार कोतवाली क्षेत्र के कैलहट स्थित शिव शंकरी धाम मंदिर का है.

चुनार कोतवाली इलाके के कैलहट में स्थित शिवशंकरी धाम मंदिर में सो रहे अधेड़ की हत्या से सनसनी फैल गई है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि बदमाशों ने अधेड़ के सिर पर किसी भारी चीज से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. ग्रामीणों के मुताबिक राधेश्याम (55) मानसिक रूप से विक्षिप्त था और पिछले 6 सालों से मंदिर पर रहता था और लोगों द्वारा मिले दान पुण्य से अपना भोजन का प्रबंध करता था. वह कैसे और कहां से शिवशंकरी धाम मंदिर आया. इसकी जानकारी किसी को नहीं है. घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है.

बुधवार सुबह जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो शव देखकर सनसनी मच गई. मौके पर पहुंचे चुनार कोतवाल गोपाल प्रसाद गुप्ता ने घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गए.

गांव वालों के अनुसार राधेश्याम किसी से ज्यादा बात नहीं करता था. उसकी भाषा और पहनावा राजस्थानी लगती थी. हालांकि उसने कभी किसी को नहीं बताया कि वह कहां का रहने वाला है. राधेश्याम का शव देखकर ग्रामीण परेशान हैं कि आखिर किसने और क्यों वारदात को अंजाम दिया.

इसे भी पढे़ं- नशेबाजी के विवाद में पशु व्यापारी को मारी गोली, मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.