मिर्जापुर: चिलचिलाती धूप में कोरोना महामारी से बचाने के लिए पुलिसकर्मी दिन रात ड्यूटी निभा रहे हैं. पुलिस के जवानों को लॉकडाउन में प्यास बुझाने के लिए अब इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. लॉकडाउन के कारण ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी को पानी की समस्या को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय पर जवानों को प्यास बुझाने के लिए पानी की बोतलों का वितरण किया. ताकि तपती धूप में उन्हें पानी के लिए मुश्किलों का सामना न करना पड़े.
थाना विंध्याचल, थाना शहर, थाना देहात, परिवहन शाखा, अपराध शाखा, एसओजी, अभिसूचना इकाई, महिला थाना के आरक्षी स्तर के पुलिसकर्मियों को यह उच्च क्वालिटी का थर्मस दिया गया है.
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह का कहना है कि, लॉकडाउन में इस बढ़ती गर्मी में अगर पीने के लिए शीतल जल उपलब्ध हो सके और पुलिस के जवानों को पानी के लिए कोई समस्या न हो इसलिए ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को पानी की बोतलें दी जा रही हैं. ताकि उन्हें पानी के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े. अपनी जगह पर रहकर ईमादारी से ड्यूटी निभा सकें.