ETV Bharat / state

मिर्जापुर: पुलिसकर्मियों को एसपी ने बांटी पानी की बोतलें - भारत में कोविड 19 के मामले

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में लॉकडाउन के दौरान कड़ाके की धूप में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने पानी की बोतलों वितरित कीं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, दुकानें बंद होने के कारण पुलिसकर्मियों को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा था.

water bottle distributed.
पुलिस अधीक्षक ने पानी की बोतल वितरित की
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 4:45 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: चिलचिलाती धूप में कोरोना महामारी से बचाने के लिए पुलिसकर्मी दिन रात ड्यूटी निभा रहे हैं. पुलिस के जवानों को लॉकडाउन में प्यास बुझाने के लिए अब इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. लॉकडाउन के कारण ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी को पानी की समस्या को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय पर जवानों को प्यास बुझाने के लिए पानी की बोतलों का वितरण किया. ताकि तपती धूप में उन्हें पानी के लिए मुश्किलों का सामना न करना पड़े.

water bottle distributed.
पुलिस अधीक्षक ने पानी की बोतल वितरित की.
1100 पुलिसकर्मियों को दी गयी बोतलेंकोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे भारत में लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस बाहरी व्यक्ति को जिले में प्रवेश करने से रोकने, गुजर रहे राहगीर से पूछताछ के लिए कड़ी धूप में हर सडक चौराहे पर तैनात हैं. इस चिलचिलाती धूप में जवानों को पानी की समस्या को देखते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने अपने कार्यालय पर पुलिसकर्मियों को थर्मस वितरण किया. दो लीटर का यह थर्मस लगभग 1100 पुलिसकर्मियों को दिया गया है.

थाना विंध्याचल, थाना शहर, थाना देहात, परिवहन शाखा, अपराध शाखा, एसओजी, अभिसूचना इकाई, महिला थाना के आरक्षी स्तर के पुलिसकर्मियों को यह उच्च क्वालिटी का थर्मस दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह का कहना है कि, लॉकडाउन में इस बढ़ती गर्मी में अगर पीने के लिए शीतल जल उपलब्ध हो सके और पुलिस के जवानों को पानी के लिए कोई समस्या न हो इसलिए ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को पानी की बोतलें दी जा रही हैं. ताकि उन्हें पानी के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े. अपनी जगह पर रहकर ईमादारी से ड्यूटी निभा सकें.

मिर्जापुर: चिलचिलाती धूप में कोरोना महामारी से बचाने के लिए पुलिसकर्मी दिन रात ड्यूटी निभा रहे हैं. पुलिस के जवानों को लॉकडाउन में प्यास बुझाने के लिए अब इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. लॉकडाउन के कारण ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी को पानी की समस्या को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय पर जवानों को प्यास बुझाने के लिए पानी की बोतलों का वितरण किया. ताकि तपती धूप में उन्हें पानी के लिए मुश्किलों का सामना न करना पड़े.

water bottle distributed.
पुलिस अधीक्षक ने पानी की बोतल वितरित की.
1100 पुलिसकर्मियों को दी गयी बोतलेंकोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे भारत में लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस बाहरी व्यक्ति को जिले में प्रवेश करने से रोकने, गुजर रहे राहगीर से पूछताछ के लिए कड़ी धूप में हर सडक चौराहे पर तैनात हैं. इस चिलचिलाती धूप में जवानों को पानी की समस्या को देखते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने अपने कार्यालय पर पुलिसकर्मियों को थर्मस वितरण किया. दो लीटर का यह थर्मस लगभग 1100 पुलिसकर्मियों को दिया गया है.

थाना विंध्याचल, थाना शहर, थाना देहात, परिवहन शाखा, अपराध शाखा, एसओजी, अभिसूचना इकाई, महिला थाना के आरक्षी स्तर के पुलिसकर्मियों को यह उच्च क्वालिटी का थर्मस दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह का कहना है कि, लॉकडाउन में इस बढ़ती गर्मी में अगर पीने के लिए शीतल जल उपलब्ध हो सके और पुलिस के जवानों को पानी के लिए कोई समस्या न हो इसलिए ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को पानी की बोतलें दी जा रही हैं. ताकि उन्हें पानी के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े. अपनी जगह पर रहकर ईमादारी से ड्यूटी निभा सकें.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.