ETV Bharat / state

मिर्जापुर: छुट्टा पशुओं से टकराकर गश्त पर निकले बाइक सवार हेड कांस्टेबल की मौत - वाराणसी ट्रामा सेंटर

मिर्जापुर में आवारा पशु के सड़क पर अचानक आने से बाइक सवार हेड कांस्टेबल अनियंत्रित होकर गिर गया. घायल हेड कांस्टेबल की इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें कि ड्यटी के दौरान हेड कांस्टेबल बाइक से इलाके में गश्त पर निकला था.

आरक्षी राधेश्याम सिंह यादव की मौत
आरक्षी राधेश्याम सिंह यादव की मौत
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 11:41 AM IST

मिर्जापुर: जनपद में आवारा पशुओं ने आतंक मचा रखा है. ड्यूटी के दौरान बाइक से जा रहे मुख्य आरक्षी (हेड कांस्टेबल) राधेश्याम सिंह यादव की सड़क हादसे में मौत हो गई. सड़क पर अचनाक से छुट्टा पशु आ जाने से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. इससे राधेश्याम सिंह घायल हो गए. घायल को डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

जिले के विंध्याचल कोतवाली के अष्टभुजा चौकी पर राधेश्याम सिंह यादव तैनात थे. उनकी मौत की खबर से पुलिस महकमें में शोक की लहर है. विंध्याचल इलाके के बिरोही गांव के पास यह हादसा हो गया. जहां सड़क पर अचानक से आवारा पशु आने से बाइक सवार राधेश्याम सिंह अनियंत्रित होकर गिर गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. राधेश्याम सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज हत्याकांड : दो दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ, हत्यारों का पता बताने वालों को मिलेगा इनाम

उत्तर प्रदेश सरकार छुट्टा पशुओं के लिए हर वर्ष करोड़ों रुपए खर्च कर रही है. इसके बावजूद भी आवारा पशु सड़कों और खेतों में आतंक मचा रहे हैं. इसकी वजह से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. राधेश्याम सिंह यादव गाजीपुर जिले के थाना जमानिया के गांव हरपुर निवासी थे. वर्ष 1991 में पुलिस विभाग में नियुक्ति हुई थी. राधेश्याम सिंह बाइक पर इलाके में भ्रमण के लिए निकले हुए थे. तभी यह हादसा हो गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मिर्जापुर: जनपद में आवारा पशुओं ने आतंक मचा रखा है. ड्यूटी के दौरान बाइक से जा रहे मुख्य आरक्षी (हेड कांस्टेबल) राधेश्याम सिंह यादव की सड़क हादसे में मौत हो गई. सड़क पर अचनाक से छुट्टा पशु आ जाने से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. इससे राधेश्याम सिंह घायल हो गए. घायल को डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

जिले के विंध्याचल कोतवाली के अष्टभुजा चौकी पर राधेश्याम सिंह यादव तैनात थे. उनकी मौत की खबर से पुलिस महकमें में शोक की लहर है. विंध्याचल इलाके के बिरोही गांव के पास यह हादसा हो गया. जहां सड़क पर अचानक से आवारा पशु आने से बाइक सवार राधेश्याम सिंह अनियंत्रित होकर गिर गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. राधेश्याम सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज हत्याकांड : दो दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ, हत्यारों का पता बताने वालों को मिलेगा इनाम

उत्तर प्रदेश सरकार छुट्टा पशुओं के लिए हर वर्ष करोड़ों रुपए खर्च कर रही है. इसके बावजूद भी आवारा पशु सड़कों और खेतों में आतंक मचा रहे हैं. इसकी वजह से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. राधेश्याम सिंह यादव गाजीपुर जिले के थाना जमानिया के गांव हरपुर निवासी थे. वर्ष 1991 में पुलिस विभाग में नियुक्ति हुई थी. राधेश्याम सिंह बाइक पर इलाके में भ्रमण के लिए निकले हुए थे. तभी यह हादसा हो गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.