ETV Bharat / state

मिर्जापुर नगर पालिका सैलून से उठाएगी बेकार बाल, इस जरूरी काम में होगा इस्तेमाल - नगर पालिका

मिर्जापुर नगर पालिका अब सैलून में कटे हुए बालों को इकट्ठा करेगी. इन बालों को एक एनजीओ 15 से 40 रुपये किलो के हिसाब से खरीदेगी. फिर इससे अमीनो एसिड बनाया जाएगा.

मिर्जापुर नगर पालिका सैलून से उठाएगी बेकार बाल.
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 11:55 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: आमतौर पर लोग सैलून में बाल छोटे कराने जाते हैं. सैलून वाले भी उस बाल को फेंक देते हैं. कटे हुए बालों को नालियों में फेंकने से नालियां भी जाम हो जाती हैं, जिससे स्वच्छता में बाधा आती है. मिर्जापुर में अब ऐसा नहीं होगा. नगर पालिका सैलूनों से बाल इकठ्ठा कर उसे बेचेगी. इकट्ठा बालों से अमीनो एसिड बनेगा. अमीनो एसिड का जैविक खाद से लेकर अन्य वस्तुओं में इस्तेमाल होगा. इससे नगर पालिका का राजस्व भी बढ़ेगा.

मिर्जापुर नगर पालिका सैलून से उठाएगी बेकार बाल.
  • मिर्जापुर में सैलून में कटे हुए बालों को नगर पालिका उठाकर इकट्ठा करेगी.
  • बालों को एक एनजीओ 15 से 40 रुपये किलो के हिसाब से खरीदेगी.
  • खराब बालों से अमीनो एसिड तैयार किया जाएगा.
  • अमीनो एसिड का जैविक खाद से लेकर अन्य वस्तुओं में इस्तेमाल होगा.

भारतीय हरित खादी ग्राम उद्योग संस्थान का कहना है कि मनुष्य के बाल और गोमूत्र को मिश्रित कर अमीनो एसिड तैयार करते हैं. इससे खेतों की गुणवत्ता 25 से 30 गुना बढ़ सकती है. 15 जुलाई से मिर्जापुर में कलेक्शन शुरू हो जाएगा.

हमारे यहां चल रहे सैलून से जो बाल निकलता है उसे ज्यादातर नालियों में बहा दिया जाता है. इससे नालियां जाम हो जाती हैं. इसी को देखते हुए सैलून से बाल इकट्ठा कर इसे एनजीओ को बिक्री करेंगे, जिससे नगर पालिका का राजस्व बढ़ेगा. साथ ही स्वच्छ मिर्जापुर सुंदर मिर्जापुर भी होगा.
-मनोज जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष

मिर्जापुर: आमतौर पर लोग सैलून में बाल छोटे कराने जाते हैं. सैलून वाले भी उस बाल को फेंक देते हैं. कटे हुए बालों को नालियों में फेंकने से नालियां भी जाम हो जाती हैं, जिससे स्वच्छता में बाधा आती है. मिर्जापुर में अब ऐसा नहीं होगा. नगर पालिका सैलूनों से बाल इकठ्ठा कर उसे बेचेगी. इकट्ठा बालों से अमीनो एसिड बनेगा. अमीनो एसिड का जैविक खाद से लेकर अन्य वस्तुओं में इस्तेमाल होगा. इससे नगर पालिका का राजस्व भी बढ़ेगा.

मिर्जापुर नगर पालिका सैलून से उठाएगी बेकार बाल.
  • मिर्जापुर में सैलून में कटे हुए बालों को नगर पालिका उठाकर इकट्ठा करेगी.
  • बालों को एक एनजीओ 15 से 40 रुपये किलो के हिसाब से खरीदेगी.
  • खराब बालों से अमीनो एसिड तैयार किया जाएगा.
  • अमीनो एसिड का जैविक खाद से लेकर अन्य वस्तुओं में इस्तेमाल होगा.

भारतीय हरित खादी ग्राम उद्योग संस्थान का कहना है कि मनुष्य के बाल और गोमूत्र को मिश्रित कर अमीनो एसिड तैयार करते हैं. इससे खेतों की गुणवत्ता 25 से 30 गुना बढ़ सकती है. 15 जुलाई से मिर्जापुर में कलेक्शन शुरू हो जाएगा.

हमारे यहां चल रहे सैलून से जो बाल निकलता है उसे ज्यादातर नालियों में बहा दिया जाता है. इससे नालियां जाम हो जाती हैं. इसी को देखते हुए सैलून से बाल इकट्ठा कर इसे एनजीओ को बिक्री करेंगे, जिससे नगर पालिका का राजस्व बढ़ेगा. साथ ही स्वच्छ मिर्जापुर सुंदर मिर्जापुर भी होगा.
-मनोज जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष

Intro:आमतौर पर लोग सैलून में जाते हैं और बाल छोटे करा कर चले आते हैं सैलून वाले भी यह बाल फेंक देते हैं कटे हुए बालों को नालियों में फेंकने से नालियां भी जाम हो जाती हैं जिससे स्वच्छता में बाधा आती है ।लेकिन मिर्जापुर में अब ऐसा नहीं होगा नगर पालिका सैलूनों से बाल इकठ्ठा कर बिक्री करेगी। इकट्ठा बालों से अमीनो एसिड बनेगा अमीनो एसिड का जैविक खाद से लेकर अन्य वस्तुओं में इस्तेमाल होगा। नगर पालिका का राजस्व भी बढ़ेगा।


Body:अभी तक आप जिस बाल को आप सैलून में कटवा कर बेकार समझ कर फेंक देते हैं क्या आप जानते हैं आप के कटे हुए बाल कितने काम के हैं हम आप को बताते हैं आपके सैलून में कटे हुए बालों को नगरपालिका उठा कर इक्कठा करेगी। इस बाल को एक एनजीओ खरीदेगी 15 से 40 रुपये किलोग्राम के हिसाब से । खराब बालो से अमीनो एसिड तैयार किया जायेगा। मानव बाल गोबर और गोमूत्र के मिश्रण से अमीनो एसिड तैयार किया जाएगा। अमीनो एसिड का जैविक खाद से लेकर अन्य वस्तुओं में इस्तेमाल होगा।
वही नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है कि हमने लखनऊ के एक एनजीओ से करार किया है हमारे यहां चल रहे सैलून से जो बाल निकलता है ज्यादातर नालियों में बहा देते हैं जिससे नालियां जाम हो जाती है स्वच्छता में भी परेशानी हो रही है उसी के देखते हुए यह एनजीओ से करार किया गया है हम एनजीओ के माध्यम से डस्टबिन हर सैलून ऊपर वितरण कराएंगे और उसमें से जो बाल है उसे इकट्ठा करके इस एनजीओ को बिक्री करेंगे जिससे नगर पालिका का राजस्व तो बढ़ेगा ही साथ ही स्वच्छ मिर्जापुर सुंदर मिर्जापुर ही होगा।

Bite-मनोज जायसवाल-नगर पालिका अध्यक्ष



Conclusion:भारतीय हरित खादी ग्राम उद्योग संस्थान कहना है कि मनुष्य के बाल और गोमूत्र को मिश्रण कराके अमीनो एसिड का उत्पादन करते हैं। अमीनो बूस्टर की तरीके से पैदावार है खेतों की 25 से 30 गुना बढ़या जा सकता है । 15 जुलाई से मिर्जापुर में कलेक्शन शुरू हो जाएगा शुरुआत में बालों को बिहार ले जायेंगे अमीनो एसिड बनाने के लिए जब लगेगा यहां पर रेगुलर प्रोसेस शुरू हो गया है लोग जागरूक हो गए हैं स्वच्छता के लिए बालों को देने के लिए बिहार से आकर एक यूनिट मिर्जापुर में भी डालेंगे बालों की गुणवत्ता के हिसाब से कास्ट तय होगी। हम आप को बता दे कि मिर्जापुर शहर के अलावा विंध्याचल मां विंध्यवासिनी के दरबार में दूरदराज से लोग मुंडन भी कराने आते हैं यहां पर खराब बालों का उत्पादन बहुत ज्यादा होता है इसका उपयोग नगर पालिका अच्छे से कर सकता है जिससे नगर पालिका के राजस्व के साथ साफ-सफाई का भी फायदा मिल सकता है

Bite-अभिषेक पाठक-एनजीओ संचालक

जय प्रकाश सिंह
मिर्ज़ापुर
9453881630
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.