मिर्जापुर: भदोही जिले की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की एमएलसी पत्नी रामलली मिश्रा प्रयागराज के जार्जटाउन इलाके में गनर को छोड़कर लापता हो गईं. उनके लापता होने की सूचना उनके नगर ने मिर्जापुर पुलिस लाइन में दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मिर्जापुर-सोनभद्र से सपा एमएलसी रामलली मिश्रा की सुरक्षा के लिए मिर्जापुर पुलिस की ओर से एक गनर की तैनाती की गई थी. गुरुवार की शाम प्रयागराज के जार्जटाउन क्षेत्र से रामलली मिश्रा के गनर ईश्वर चंद ने मिर्जापुर पुलिस लाइन आरआई को फोन कर एमएलसी के लापता होने की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई. आरआई गोरखनाथ सिंह ने बताया कि जार्जटाउन थाने के पास से उनके गनर ईश्वर चंद ने फोन किया और कहा कि एमएलसी रामलली मिश्र लापता हो गई हैं और कहीं मिल नहींं रही हैं. आरआई ने गनर से कहा कि इसकी शिकायत जार्जटाउन थाने में दर्ज करा दो.
पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस लाइन में सिपाही ने जानकारी दी है. मामले की जांच की जा रही है और इस संबंध में उच्च अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है. वहीं पिछले दिनों विजय मिश्र, उनकी एमएलसी पत्नी और बेटे पर जमीन कब्जा करने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसके बाद बुधवार को विधायक विजय मिश्रा ने पुलिस से अपनी जान को खतरा बताते हुए एनकाउंटर की आशंका जताई थी. अब अचनाक से रामलली मिश्रा के लापता होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.