ETV Bharat / state

PCS Officer Suspend: मिर्जापुर सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा सस्पेंड, अंजय कुमार सिंह को मिली जिम्मेदारी

यूपी के मिर्जापुर में 10 दिन पहले हुए कैश वैन लूट कांड मामले में पुलिसकर्मियों पर लगातार गाज गिर रही है. अब लापरवाही बरतने के आरोप में सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा को निलंबित कर दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 22, 2023, 4:01 PM IST

मिर्जापुर: जिले में बदमाशों द्वारा कैश वैन से लूट व गार्ड की गोली मारकर हत्या के मामले में मुख्यालय अटैच किए गए सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा को सस्पेंड कर दिया गया है. पीपीएस परमानंद कुशवाहा 2017 बैच के हैं. अब तक सीओ सिटी, कोतवाल और चौकी इंचार्ज समेत पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड हो चुके हैं. जबकि 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की हाथ खाली हैं.

इंस्पेक्टर अंजय कुमार सिंह को सीओ सिटी का चार्ज दिया गया.
इंस्पेक्टर अंजय कुमार सिंह को सीओ सिटी का चार्ज दिया गया.

बता दें कि कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के बेलतर स्थित एक्सिस बैंक के सामने 12 सितंबर को दोपहर में दिनदहाड़े चार बाइक सवार बदमाशों ने कैश वैन से 35 लाख की लूट और गार्ड संजय सिंह को गोली मार दी थी, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. वहीं, गोलीबारी में तीन अन्य लोग घायल हुए थे. इस मामले में लापरवाही करने पर सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा को निलंबित कर दिया गया है. इनके स्थान पर 112 के इंस्पेक्टर अंजय कुमार सिंह को सीओ सिटी का चार्ज दिया गया है. हाल ही में अजय कुमार सिंह का प्रमोशन सीओ के पद पर हुआ था. यह जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक सिटी श्रीकांत प्रजापति ने दी है.

इसे भी पढ़ें-बाइक सवार बदमाशों ने गार्ड की हत्या कर 39 लाख रुपये लूटे, दो कैशियर व एक अन्य को भी मारी गोली

अभी तक लूट कांड में सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा, कटरा थाना प्रभारी वेंकटेश तिवारी, डंकीनगंज चौकी प्रभारी अनिल विश्वकर्मा, पीआरवी बाइक सिपाही श्रवण कुमार, बीट सिपाही जय प्रकाश को निलंबित किया जा चुका है. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक सिटी श्रीकांत प्रजापति को मुख्यालय अटैच किया गया है. 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. पुलिस अभी तक न बदमाशों को गिरफ्तार कर पाई है न लूट के पैसे को बरामद कर सकी है. बदमाशों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस और एसटीएफ की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं.

इसे भी पढ़ें-मिर्जापुर में बैंक कैश वैन लूट और हत्या के मामले में कोतवाल समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित

मिर्जापुर: जिले में बदमाशों द्वारा कैश वैन से लूट व गार्ड की गोली मारकर हत्या के मामले में मुख्यालय अटैच किए गए सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा को सस्पेंड कर दिया गया है. पीपीएस परमानंद कुशवाहा 2017 बैच के हैं. अब तक सीओ सिटी, कोतवाल और चौकी इंचार्ज समेत पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड हो चुके हैं. जबकि 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की हाथ खाली हैं.

इंस्पेक्टर अंजय कुमार सिंह को सीओ सिटी का चार्ज दिया गया.
इंस्पेक्टर अंजय कुमार सिंह को सीओ सिटी का चार्ज दिया गया.

बता दें कि कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के बेलतर स्थित एक्सिस बैंक के सामने 12 सितंबर को दोपहर में दिनदहाड़े चार बाइक सवार बदमाशों ने कैश वैन से 35 लाख की लूट और गार्ड संजय सिंह को गोली मार दी थी, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. वहीं, गोलीबारी में तीन अन्य लोग घायल हुए थे. इस मामले में लापरवाही करने पर सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा को निलंबित कर दिया गया है. इनके स्थान पर 112 के इंस्पेक्टर अंजय कुमार सिंह को सीओ सिटी का चार्ज दिया गया है. हाल ही में अजय कुमार सिंह का प्रमोशन सीओ के पद पर हुआ था. यह जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक सिटी श्रीकांत प्रजापति ने दी है.

इसे भी पढ़ें-बाइक सवार बदमाशों ने गार्ड की हत्या कर 39 लाख रुपये लूटे, दो कैशियर व एक अन्य को भी मारी गोली

अभी तक लूट कांड में सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा, कटरा थाना प्रभारी वेंकटेश तिवारी, डंकीनगंज चौकी प्रभारी अनिल विश्वकर्मा, पीआरवी बाइक सिपाही श्रवण कुमार, बीट सिपाही जय प्रकाश को निलंबित किया जा चुका है. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक सिटी श्रीकांत प्रजापति को मुख्यालय अटैच किया गया है. 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. पुलिस अभी तक न बदमाशों को गिरफ्तार कर पाई है न लूट के पैसे को बरामद कर सकी है. बदमाशों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस और एसटीएफ की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं.

इसे भी पढ़ें-मिर्जापुर में बैंक कैश वैन लूट और हत्या के मामले में कोतवाल समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.