ETV Bharat / state

मिर्जापुर की पांचों विधानसभा सीटों पर भाजपा और उसके सहयोगी दल का कब्जा, इस बार बदल सकती है तस्वीर - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीति चरम पर है. सभी नेता अपनी पार्टी की जीत के लिए जनता को आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं, मिर्जापुर में वर्तमान में पांचों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) का कब्जा है.

मिर्जापुर
मिर्जापुर
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 2:24 PM IST

मिर्जापुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों के एलान के बाद चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. ऐसे में मिर्जापुर की सियासत और वोटरों की बात की जाए तो यहां पर वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी और सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) के खाते में 2017 विधानसभा के चुनाव में पांचों विधानसभा सीट गई थीं. जिले में 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं की बात की जाए तो कुल मतदाता 18 लाख 91 हजार 42 हैं. इसमें पुरुष मतदाता 992400 और महिला मतदाता 898512 हैं.

सीट नंबर 395 छानबे विधानसभा सुरक्षित सीट है. वर्तमान में यहां पर अपना दल (एस) से राहुल प्रकाश कोल विधायक हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 373583 मतदाता हैं. इसमें 196106 पुरुष और 177431 महिला मतदाता हैं. 46 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. आदिवासी बाहुल्य इलाका है. 2017 में अपना दल (एस) के राहुल प्रकाश कोल को 107007 वोट और बसपा के धनेश्वर गौतम को 43539 वोट मिले थे. अपना दल एस और भारतीय जनता पार्टी गठबंधन मिलकर इस बार भी चुनाव लड़ रहा है. जीत लगभग गठबंधन की रही है. सपा यहां से कड़ी टक्कर देने वाली है.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में CM योगी का डोर टू डोर कैंपेन, बोले- 5 साल में तेजी से हुआ विकास

जातिगत आंकड़े
कोल- 57000, दलित- 50,000, ब्राह्मण- 22000, यादव- 22000, मुस्लिम- 18000, मौर्य- 15000, क्षत्रिय - 15000, पटेल-14000, पाल- 9000, प्रजापति- 8000, विश्वकर्मा-4000, चौहान-1000, कनौजिया- 1500, नाई- 2000, सोनकर- 12000, गौड़-300, बनिया-16000, धैकर- 800, नट बहेलिया- 500, पासी-35000, निषाद मल्लाह बिंद- 57000, चौरसिया 3500 और बाकी अन्य जातियां.

सीट नंबर 396 सदर विधानसभा सीट से वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी से रत्नाकर मिश्रा विधायक हैं. इस विधानसभा में कुल 401952 मतदाता हैं. इसमें 211699 पुरुष और 190224 महिला मतदाता के साथ 29 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. सदर विधानसभा सीट वैश्य बाहुल्य इलाका है. बनिया वर्ग ज्यादा वोटर हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से रत्नाकर मिश्रा की जीत हुई. उन्हें 1,09,196 वोट मिले. वहीं, दूसरे स्थान पर सपा के कैलाश नाथ चौरसिया रहे. उन्हें 51,784 वोट मिले. इस सीट पर दबदबा बीजेपी का ही है, लेकिन समाजवादी पार्टी से यदि कैलाश नाथ चौरसिया को टिकट मिलता है तो पासा बदल सकता है.

जातिगत आंकड़ा

जातिगत आंकड़े की बात की जाए तो यहां पर वैश्य 150000, मुस्लिम 40000, दलित 40000, ब्राह्मण 30,000, यादव 25000, क्षत्रिय 15000, बिंद निषाद 32000, कायस्थ 10000, मौर्या 10000 और पटेल 10000 हैं. शेष अन्य जातियां हैं. सीट नंबर 397 मंझवा विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी से सुचिस्मिता मौर्य विधायक हैं. यहां पर कुल वोटर 396805 हैं. इसमें से 208855 पुरुष और 187922 महिला मतदाता हैं. 28 थर्ड जेंडर हैं. बिंद बाहुल्य इलाका है.

2017 में भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य 1,07,839 मत पाकर यहां से विजयी हुई हैं. दूसरे नंबर पर लगातार तीन बार से बसपा से विधायक और वर्तमान में बीजेपी से भदोही के सांसद रमेश बिंद को 66680 वोट पाकर संतोष करना पड़ा था. भारतीय जनता पार्टी टिकट नहीं बदलती है तो इस बार के चुनाव में यहां पर सपा-बसपा की लड़ाई रहेगी. बसपा बाजी मार सकती है.

जातिगत आंकड़ा

जातिगत आंकड़ों की बात की जाए तो यहां पर सबसे अधिक बिंद हैं. इसके बाद दलित और ब्राह्मण समाज की संख्या है. बिंद 72,000, ब्राह्मण 62000, दलित 60000 यादव 35000, क्षत्रिय 11000, भूमिहार 20000, मौर्या 33000, मुस्लिम 21000, पाल 20000, पटेल 22000 और प्रजापति 10000 हैं और बाकी अन्य जातियां.

सीट नंबर 398 चुनार विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी से अनुराग सिंह विधायक हैं. यहां पर कुल वोटरों की बात की जाए तो 352794 वोटर हैं. थर्ड जेंडर यहां पर 13 हैं. कुर्मी बाहुल्य इलाका है. 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अनुराग सिंह को 105608 मत मिले. समाजवादी पार्टी से जगदंबा सिंह पटेल को 43380 वोट मिले थे. फिलहाल अभी इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी का दबदबा है. समाजवादी पार्टी रामराज पटेल किसान नेता को अपना उम्मीदवार बनाती है तो लड़ाई टक्कर की होगी.

जातिगत आंकड़ा

पटेल 150000, दलित 55000, यादव 24 000, ब्राह्मण 18000, मुस्लिम 22,000, मौर्य 10000, राजपूत 11,000, पाल 7000,
कायस्थ 8000, बिहार 25000, बिंद व निषाद 20000, विश्वकर्मा 9000, प्रजापति 10000 और बाकी अन्य जातियां.

सीट नंबर 399 मड़िहान विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान में रमाशंकर सिंह भारतीय जनता पार्टी से विधायक हैं जो वर्तमान सरकार में ऊर्जा राज्य मंत्री भी हैं. यहां पर वोटरों की कुल बात की जाए तो 365908 मतदाता हैं. इसमें 191576 पुरुष और 174318 महिला के साथ 14 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. यह इलाका भी कुर्मी बाहुल्य है. 2017 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से रमाशंकर सिंह पटेल को 165017 वोट तो कांग्रेस के ललितेश पति त्रिपाठी को 59919 वोट मिले थे. इस सीट पर ललितेश पति त्रिपाठी को यदि सपा-गठबंधन में प्रत्याशी उतारती है तो भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रमाशंकर पटेल हार सकते हैं.

जातिगत आंकड़ा

पटेल 120000, चमार 55,54, कोल 45,000, यादव 14042, मुस्लिम 13052, ब्राह्मण 10228, मौर्या 16381, ठाकुर5020, बिंद निषाद 8000, पाल 7227, प्रजापति 6099, विश्वकर्मा 9269, चौहान 7431, नाई 1749, राजभर 1587, चौरसिया 1052, कनौजिया 8152, सोनकर 9763, जयसवाल 4241, गौड़ 3699, अग्रवाल 1247, वैश्य 609, अग्रहरी 753, केसरवानी 2156, नट 1438 खरवार, 434, डोम 609, कायस्थ 2320, पासी 5700, ईसाई 458, मोदनवाल 942, बियार 8000, हलवाई 641.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


मिर्जापुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों के एलान के बाद चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. ऐसे में मिर्जापुर की सियासत और वोटरों की बात की जाए तो यहां पर वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी और सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) के खाते में 2017 विधानसभा के चुनाव में पांचों विधानसभा सीट गई थीं. जिले में 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं की बात की जाए तो कुल मतदाता 18 लाख 91 हजार 42 हैं. इसमें पुरुष मतदाता 992400 और महिला मतदाता 898512 हैं.

सीट नंबर 395 छानबे विधानसभा सुरक्षित सीट है. वर्तमान में यहां पर अपना दल (एस) से राहुल प्रकाश कोल विधायक हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 373583 मतदाता हैं. इसमें 196106 पुरुष और 177431 महिला मतदाता हैं. 46 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. आदिवासी बाहुल्य इलाका है. 2017 में अपना दल (एस) के राहुल प्रकाश कोल को 107007 वोट और बसपा के धनेश्वर गौतम को 43539 वोट मिले थे. अपना दल एस और भारतीय जनता पार्टी गठबंधन मिलकर इस बार भी चुनाव लड़ रहा है. जीत लगभग गठबंधन की रही है. सपा यहां से कड़ी टक्कर देने वाली है.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में CM योगी का डोर टू डोर कैंपेन, बोले- 5 साल में तेजी से हुआ विकास

जातिगत आंकड़े
कोल- 57000, दलित- 50,000, ब्राह्मण- 22000, यादव- 22000, मुस्लिम- 18000, मौर्य- 15000, क्षत्रिय - 15000, पटेल-14000, पाल- 9000, प्रजापति- 8000, विश्वकर्मा-4000, चौहान-1000, कनौजिया- 1500, नाई- 2000, सोनकर- 12000, गौड़-300, बनिया-16000, धैकर- 800, नट बहेलिया- 500, पासी-35000, निषाद मल्लाह बिंद- 57000, चौरसिया 3500 और बाकी अन्य जातियां.

सीट नंबर 396 सदर विधानसभा सीट से वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी से रत्नाकर मिश्रा विधायक हैं. इस विधानसभा में कुल 401952 मतदाता हैं. इसमें 211699 पुरुष और 190224 महिला मतदाता के साथ 29 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. सदर विधानसभा सीट वैश्य बाहुल्य इलाका है. बनिया वर्ग ज्यादा वोटर हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से रत्नाकर मिश्रा की जीत हुई. उन्हें 1,09,196 वोट मिले. वहीं, दूसरे स्थान पर सपा के कैलाश नाथ चौरसिया रहे. उन्हें 51,784 वोट मिले. इस सीट पर दबदबा बीजेपी का ही है, लेकिन समाजवादी पार्टी से यदि कैलाश नाथ चौरसिया को टिकट मिलता है तो पासा बदल सकता है.

जातिगत आंकड़ा

जातिगत आंकड़े की बात की जाए तो यहां पर वैश्य 150000, मुस्लिम 40000, दलित 40000, ब्राह्मण 30,000, यादव 25000, क्षत्रिय 15000, बिंद निषाद 32000, कायस्थ 10000, मौर्या 10000 और पटेल 10000 हैं. शेष अन्य जातियां हैं. सीट नंबर 397 मंझवा विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी से सुचिस्मिता मौर्य विधायक हैं. यहां पर कुल वोटर 396805 हैं. इसमें से 208855 पुरुष और 187922 महिला मतदाता हैं. 28 थर्ड जेंडर हैं. बिंद बाहुल्य इलाका है.

2017 में भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य 1,07,839 मत पाकर यहां से विजयी हुई हैं. दूसरे नंबर पर लगातार तीन बार से बसपा से विधायक और वर्तमान में बीजेपी से भदोही के सांसद रमेश बिंद को 66680 वोट पाकर संतोष करना पड़ा था. भारतीय जनता पार्टी टिकट नहीं बदलती है तो इस बार के चुनाव में यहां पर सपा-बसपा की लड़ाई रहेगी. बसपा बाजी मार सकती है.

जातिगत आंकड़ा

जातिगत आंकड़ों की बात की जाए तो यहां पर सबसे अधिक बिंद हैं. इसके बाद दलित और ब्राह्मण समाज की संख्या है. बिंद 72,000, ब्राह्मण 62000, दलित 60000 यादव 35000, क्षत्रिय 11000, भूमिहार 20000, मौर्या 33000, मुस्लिम 21000, पाल 20000, पटेल 22000 और प्रजापति 10000 हैं और बाकी अन्य जातियां.

सीट नंबर 398 चुनार विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी से अनुराग सिंह विधायक हैं. यहां पर कुल वोटरों की बात की जाए तो 352794 वोटर हैं. थर्ड जेंडर यहां पर 13 हैं. कुर्मी बाहुल्य इलाका है. 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अनुराग सिंह को 105608 मत मिले. समाजवादी पार्टी से जगदंबा सिंह पटेल को 43380 वोट मिले थे. फिलहाल अभी इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी का दबदबा है. समाजवादी पार्टी रामराज पटेल किसान नेता को अपना उम्मीदवार बनाती है तो लड़ाई टक्कर की होगी.

जातिगत आंकड़ा

पटेल 150000, दलित 55000, यादव 24 000, ब्राह्मण 18000, मुस्लिम 22,000, मौर्य 10000, राजपूत 11,000, पाल 7000,
कायस्थ 8000, बिहार 25000, बिंद व निषाद 20000, विश्वकर्मा 9000, प्रजापति 10000 और बाकी अन्य जातियां.

सीट नंबर 399 मड़िहान विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान में रमाशंकर सिंह भारतीय जनता पार्टी से विधायक हैं जो वर्तमान सरकार में ऊर्जा राज्य मंत्री भी हैं. यहां पर वोटरों की कुल बात की जाए तो 365908 मतदाता हैं. इसमें 191576 पुरुष और 174318 महिला के साथ 14 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. यह इलाका भी कुर्मी बाहुल्य है. 2017 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से रमाशंकर सिंह पटेल को 165017 वोट तो कांग्रेस के ललितेश पति त्रिपाठी को 59919 वोट मिले थे. इस सीट पर ललितेश पति त्रिपाठी को यदि सपा-गठबंधन में प्रत्याशी उतारती है तो भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रमाशंकर पटेल हार सकते हैं.

जातिगत आंकड़ा

पटेल 120000, चमार 55,54, कोल 45,000, यादव 14042, मुस्लिम 13052, ब्राह्मण 10228, मौर्या 16381, ठाकुर5020, बिंद निषाद 8000, पाल 7227, प्रजापति 6099, विश्वकर्मा 9269, चौहान 7431, नाई 1749, राजभर 1587, चौरसिया 1052, कनौजिया 8152, सोनकर 9763, जयसवाल 4241, गौड़ 3699, अग्रवाल 1247, वैश्य 609, अग्रहरी 753, केसरवानी 2156, नट 1438 खरवार, 434, डोम 609, कायस्थ 2320, पासी 5700, ईसाई 458, मोदनवाल 942, बियार 8000, हलवाई 641.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.