मिर्जापुर: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ बाइक रैली निकाली. डीएम अनुराग पटेल और सीडीओ प्रियंका निरंजन ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया. सभी अधिकारी-कर्मचारी 'सब काम छोड़कर, पहले मतदान करो' के नारे लगाते हुए बाइक लेकर रवाना हुए. इस दौरान सीडीओ प्रियंका निरंजन स्कूटी पर डीएम को बैठाकर विंध्याचल से पुलिस परेड ग्राउंड तक ड्राइव करके पहुंची.
दरअसल, मिर्जापुर जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को भी नवयुवकों और पुरुष मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विंध्याचल रोडवेज परिसर से डीएम अनुराग पटेल के साथ सभी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हेलमेट पहनकर बाइक रैली निकाली.
बाइक पर सवार सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्लोगन से लिखी हुई तख्तियां ली थी, जिस पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अलग-अलग स्लोगन लिखे हुए थे. यह रैली विंध्याचल रोडवेज परिसर से ओझला पुल होते हुए शहर के विभिन्न मोहल्लों से गुजरते हुए पुलिस परेड ग्राउंड पर समाप्त हुई. जिले में लोकसभा चुनाव के लिए कुल 2,089 बूथ बनाए गए हैं. 2,089 बूथों के लिए 3000 बाइकों के साथ जिला प्रशासन के लोगों ने यह रैली निकाली थी.
डीएम अनुराग पटेल ने बताया कि पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत कम था, उसी को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. सभी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों की आज संयुक्त रूप से बाइक रैली निकाली गई है. डीएम ने कहा कि नवयुवक और पुरुष मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करना हमारा उद्देश्य है. जिले के सभी मतदाता 19 मई को घर से निकलकर अधिक से अधिक मतदान करें, जिससे 75% से अधिक मतदान हो सके. इससे हमारा जनपद अग्रणी मतदान जनपदों में शामिल हो सकेगा.