ETV Bharat / state

मंत्री संजय निषाद बोले, ओमप्रकाश राजभर राजनीतिक विश्वनीयता खो चुके - Minister Sanjay Nishad in Vindhyachal Dham

मत्स्य मंत्री संजय निषाद विंध्याचल धाम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर अपनी राजनीतिक विश्वनीयता खो चुके हैं. वे कब कहां होंगे, कोई नहीं जानता है.

मत्स्य मंत्री संजय निषाद
मत्स्य मंत्री संजय निषाद
author img

By

Published : Oct 9, 2022, 4:28 PM IST

मिर्जापुर: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सूबे की सरकार में मत्स्य मंत्री डॉक्टर संजय निषाद रविवार को विंध्याचल धाम पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस और ओमप्रकाश राजभर पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल तोड़ने का काम किया है. वहीं, ओमप्रकाश राजभर को लिए कहा कि वह अपनी राजनीतिक विश्वनीयता खो चुके हैं. वह अमर्यादित भाषा का उपयोग करते हैं.

डॉक्टर संजय निषाद ने मंत्री पद संभालने के बाद पहली बार रविवार को मां विंध्यवासिनी का दर्शन और पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 70 साल के शासन में कांग्रेस ने केवल तोड़ने का कार्य किया है, जोड़ने का कार्य तो एनडीए वाले कर रहे हैं. बिना किसी भेदभाव के योजनाओं और अनुदानों के द्वारा सभी धर्म और जातियों के विकास का काम किया जा रहा है. सच्चर कमेटी की रिपोर्ट कहती है कि सबसे ज्यादा गरीब मुस्लिम है. इन्हें गरीब बनाकर कांग्रेस, सपा, और बसपा ने छोड़ दिया. हम तो इन्हें मकान से लेकर अनाज और इलाज की सुविधा दे रहे हैं.

मतस्य मंत्री संजय निषाद विंध्याचल धाम पहुंचे

ओमप्रकाश राजभर को लेकर कहा कि अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग कर उन्होंने अपनी राजनीतिक विश्वसनीयता खो दी है. वह सुबह कहां रहेंगे, दोपहर कहां होंगे और शाम कहां बैठेंगे कोई नहीं जानता है. भाजपा ने उनको जीरो से हीरो बनाया था. एनडीए का साथ छोड़ते ही वे कहीं के नहीं रहे.



डॉक्टर संजय निषाद ने आगे कहा कि कई साल पहले मां के धाम में आया था. मां के आशीर्वाद से आज टीचर से लीडर बन कर मछुआ समुदाय के लोगों के विकास का काम कर रहा हूं. 2024 के लोकसभा चुनाव में 80 सीटों पर एनडीए को जिताकर संसद में एक बार फिर सरकार बनायेंगे. निषाद समुदाय के झौआ भर वोट को पौवा पिलाकर इनके ऊपर धब्बा लगाया था, उसे मिटाने का काम कर रहा हूं. प्रधानमंत्री का धन्यवाद दूंगा कि उन्होंने मछुआ समुदाय को उनका हक दिया.


यह भी पढ़ें: संजय निषाद बोले, प्रयागराज में नगर निकाय चुनाव लड़ेगी निषाद पार्टी

यह भी पढ़ें:निषाद समुदाय के कल्याण के लिए 20 करोड़ रुपये का बजट: संजय निषाद

मिर्जापुर: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सूबे की सरकार में मत्स्य मंत्री डॉक्टर संजय निषाद रविवार को विंध्याचल धाम पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस और ओमप्रकाश राजभर पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल तोड़ने का काम किया है. वहीं, ओमप्रकाश राजभर को लिए कहा कि वह अपनी राजनीतिक विश्वनीयता खो चुके हैं. वह अमर्यादित भाषा का उपयोग करते हैं.

डॉक्टर संजय निषाद ने मंत्री पद संभालने के बाद पहली बार रविवार को मां विंध्यवासिनी का दर्शन और पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 70 साल के शासन में कांग्रेस ने केवल तोड़ने का कार्य किया है, जोड़ने का कार्य तो एनडीए वाले कर रहे हैं. बिना किसी भेदभाव के योजनाओं और अनुदानों के द्वारा सभी धर्म और जातियों के विकास का काम किया जा रहा है. सच्चर कमेटी की रिपोर्ट कहती है कि सबसे ज्यादा गरीब मुस्लिम है. इन्हें गरीब बनाकर कांग्रेस, सपा, और बसपा ने छोड़ दिया. हम तो इन्हें मकान से लेकर अनाज और इलाज की सुविधा दे रहे हैं.

मतस्य मंत्री संजय निषाद विंध्याचल धाम पहुंचे

ओमप्रकाश राजभर को लेकर कहा कि अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग कर उन्होंने अपनी राजनीतिक विश्वसनीयता खो दी है. वह सुबह कहां रहेंगे, दोपहर कहां होंगे और शाम कहां बैठेंगे कोई नहीं जानता है. भाजपा ने उनको जीरो से हीरो बनाया था. एनडीए का साथ छोड़ते ही वे कहीं के नहीं रहे.



डॉक्टर संजय निषाद ने आगे कहा कि कई साल पहले मां के धाम में आया था. मां के आशीर्वाद से आज टीचर से लीडर बन कर मछुआ समुदाय के लोगों के विकास का काम कर रहा हूं. 2024 के लोकसभा चुनाव में 80 सीटों पर एनडीए को जिताकर संसद में एक बार फिर सरकार बनायेंगे. निषाद समुदाय के झौआ भर वोट को पौवा पिलाकर इनके ऊपर धब्बा लगाया था, उसे मिटाने का काम कर रहा हूं. प्रधानमंत्री का धन्यवाद दूंगा कि उन्होंने मछुआ समुदाय को उनका हक दिया.


यह भी पढ़ें: संजय निषाद बोले, प्रयागराज में नगर निकाय चुनाव लड़ेगी निषाद पार्टी

यह भी पढ़ें:निषाद समुदाय के कल्याण के लिए 20 करोड़ रुपये का बजट: संजय निषाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.